हर परिस्थिति में भूखे को अन्न का लक्ष्य पूरा कर रही राजाभाऊ महाकाल विकास समिति,समिति का एक ही उद्देश्य कोई भूखा न सोये

-- शहर में एक ऐसी संस्था जो 33 दिनों से लगातार विभिन्न प्रकार के व्यंजन बना कर सेवा कर रही है।


-- वितरण करते हुए कभी फ़ोटो नही लेते है संस्था सदस्य


देवास। कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए देशव्यापी लॉक डाउन से लाखों गरीब नागरिकों के खाने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं लगातार सेवा कार्य मे लगी हैं। देवास के आवास नगर में
राजाभाऊ महांकाल विकास समिति द्वारा जन सहयोग से  लगातार 33 दिनों से 500 के लगभग भोजन पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है। भोजन पैकेट्स निर्माण से लेकर वितरण की व्यवस्थाओं में अनेक समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।


समिति द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर वितरण किया जाता है। समाजजनों द्वारा जन्मदिन, विवाह वर्षगाँठ, बरसी सहित अन्य आयोजन में खर्च न करते हुए संस्था को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।


संस्था द्वारा प्रति रविवार को विशेष व्यंजन बनाया जाता है। जैसे दाल बाफले, खीर पूड़ी सब्जी, हलवे के साथ सब्जी, पुड़ी का वितरण भी किया गया है । संस्था द्वारा इस रविवार 3 मई को मलाई मालपुए के साथ पनीर की सब्जी एवं पुड़ी का वितरण किया गया है।


साथ ही संस्था के किसी भी सदस्य द्वारा भोजन वितरण करते हुए फोटो नही लिए जाते है, केवल भोजन निर्माण के ही फोटो लिए जाते है।, संस्था का केवल एक ही उद्देश्य है की आवास नगर का कोई परिवार भूखा न सोये


समिति के शंभु अग्रवाल, हुकमसिंह चावड़ा, सतीश अग्रवाल,महेश नगर (हलवाई),नरेंद्र टांडी, हरीश कौल, नावेश सोनी,घनश्याम अहिरवार, रेखा सोलंकी, अर्जुन पवार, महेश नागर, कामन्त मिश्रा,सुरेंद्र गायकवाड़, पंकज शर्मा,मुनेश नामदेव, राजेन्द्र गंगराड़े,भम्मू दरबार,अमित अहिरवार, नीरजसिंह सेंगर, मीना भाभी, हरीश सोलंकी, अरविंद पटेल,मनीष गोंदिया, यशवंत प्रजापति,कानू दरबार, हर्षित विश्वकर्मा, शरद वर्मा,रोहित शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता निरंतर सेवा दे रहे है।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?