जिले में कोरोना से 8वीं मौत, 82 वर्षीय वृध्दा की मौत, इससे पहले 5 लोग स्वस्थ होकर पंहुचे घर


देवास । देवास जिले में कोरोना की भयावहता कम होने का नमा नही ले रही है। आज सुबह एक कोरोना के मरीज की रिपोर्ट आने के बाद अमलतास हॉस्पीटल से पांच लोगों की छूट्टी हुई थी। आज दिन में विपुल चौहान निवासी मालीपुरा, विनायक निवासी भवानी सागर, प्रिंयका निवासी भवानी सागर, अमनउल्ला खॉ निवासी मोहसिनपुरा और बृजेश भाटी निवासी शांतिपुरा की छूट्टी हुई थी। इन्हीं के साथ दो संदिग्ध मरीजों श्रवण निवासी क्षिप्रा तथा  अरुण निवासी गंगा नगर की भी छूट्टी हुई।  अस्पताल प्रबंधन ने आगामी एक सप्ताह तक अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए घर पर रहने की हिदायत दी गई। उपस्थित अमलतास के स्टाफ ने ताली बजाकर उनका स्वागत करते हुए इन सभी को बिदा किया। इनमें एक ओर जहां विपुल चौहान को दूसरी रिपीट जांच रिपोर्ट गत 10 मई को पाज़िटिव आने के कारण 7 दिन और अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था वहीं दूसरी ओर अमानुल्ला खान के कोरोना के साथ साथ उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह से पीड़ित होने के कारण कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ अश्र्विन सोनगरा ने मुख्य कार्यकारी डॉ जगत रावत से चर्चा कर उन्हें तत्काल आई. सी. यू. में शिफ्ट कर दिया। आई. सी. यू. ड्यूटी डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ की मेहनत के फलस्वरूप अमानुल्ला खान आज़ कोरोना के साथ अन्य बीमारीयों को भी हरा कर अपने घर लौटे हैं।


इनमें एक ओर जहां विपुल चौहान को दूसरी रिपीट जांच रिपोर्ट गत 10 मई को पाज़िटिव आने के कारण 7 दिन और अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था वहीं दूसरी ओर अमानुल्ला खान के कोरोना के साथ साथ उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह से पीड़ित होने के कारण कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ अश्र्विन सोनगरा ने मुख्य कार्यकारी डॉ जगत रावत से चर्चा कर उन्हें तत्काल आई. सी. यू. में शिफ्ट कर दिया। आई. सी. यू. ड्यूटी डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ की मेहनत के फलस्वरूप अमानुल्ला खान आज़ कोरोना के साथ अन्य बीमारीयों को भी हरा कर अपने घर लौटे हैं।


अस्पताल प्रबंधक विजय जाट  तथा आयुष्मान अधिकारी सतीष उपाध्याय ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में अस्पताल में भर्ती होने और विशेष रूप से आई. सी. यू. में भर्ती होने को लेकर मरीजों और परिजनों में कई भ्रांतियां हैं जबकि अमलतास के आई. सी. यू. की रिकवरी रेट गत 45 दिनों में ही 80% से अधिक है,  अमलतास आई. सी. यू. में भर्ती संक्रमित और संदिग्ध 56 मरीजों में से 45 ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। देवास जिले के अभी तक डिस्चार्ज 27 पाज़िटिव मरीजों में से 25 मरीज अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।  अस्पताल में उचित  चिकित्सा एवं देखभाल के लिए एक ओर जहां सिविल सर्जन डॉ अतुल बिड़वइ तथा डॉ अश्र्विन सोनगरा के नेतृत्व में समर्पित चिकित्सकों की टीम के साथ साथ नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मनीष शर्मा की टीम दिन रात सेवारत हैं वहीं कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे एवं जिला पंचायत सीईओ शीतला पाटले के मार्गदर्शन में अमलतास के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ जगत रावत की टीम गुणवत्तापूर्ण व्यवस्थाओं हेतु सतत कार्यरत हैं।


For Latest Updates Join Our Whatsapp Group 


https://chat.whatsapp.com/BZAuWqrHfhIIdQXKWBqhFS



वहीं शाम को बुजुर्ग अन्नपूर्णा पति रामचंन्द्र उम्र 82 वर्ष निवासी बिहारीगंज की कोरोना से मृत्यु हो गई। देवास जिले में मृत्यु के आंकड़े में यह 8वीं मौत हैं। 



 


Follow is on Twitter : https://twitter.com/BharatSagarNew1


Like our Page and Follow on Facebook : https://www.facebook.com/Bharatsagarnews/


Find us On Blogspot : https://bharatsagarnews.blogspot.com/


 Google Platform : https://bharatsagar.page/


Subscribe Our Channel : https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA?view_as=subscriber


Follow us On Instagram : https://www.instagram.com/bharatsagarnews


Join Our News updates on Navlekha :  https://bharatsagar.page


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?