प्रशासन की अनुमति लगे वाहन में ठूसठूस कर भरा था मवेशियों को, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा


 


ओंकारेश्वर,आकाश शुक्ला, ✍सनावद। कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन घोषित है। पुलिस द्वारा लगातार सभी शहरों ग्रामो मे चौकसी बरती जा रही है। मार्ग से मवेशियों से भरा कॉन्टेनर  जा रहा था।  पुलिस की सख्ती के बावजूद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को  मवेशियों से भरा कंटेनर को पकड़ना पड़ रहा है । इस वाहन पर बकायदा प्रशासन की अनुमति वाहन पर लगी हुई थी। उसके बाद उसमें ठूस ठूस कर 50 से अधिक मवेशी भरे हुए थे। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बड़वाह से सूचना मिली कि एक कन्टेन्टर वाहन में अवैध रूप से मवेशी लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद सनावद थाने के सामने वाहन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वाहन चालक वाहन को भगाकर ले गया। जिसके बाद पुलिस की मदद से वाहन को टोल टैक्स के पास पकड़ा और उसमें बैठे चार लोगों को थाने लेकर आए। पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है वही वाहन को अन्य क्षेत्र की गोशाला में भेजा जाएगा। इस मामले में 4 लोगों से पूछताछ की जाएगी।



प्रारंभिक रूप से मालूम हुआ कि यह सभी मवेशी कानवन बदनावर से लेकर सावदा महाराष्ट्र जा रहे थे। तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वाहनों को पकड़ कर यह कार्रवाई की। कार्यवाही के दौरान बजरंग दल के दिलीप सकरोदिया बिन्नी कपूर धर्मेंद्र मंसद नितिन करडक कान्हां आदिवाल अमित यादव अशोक मराठा सहित हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे। इतनी सख्ती के बावजूद इस प्रकार से तस्कर सक्रिय है और इन्हे पकड़ने में पुलिस भी सक्रिय भूमिका नहीं निभा पा रही है। लॉक डाउन में भी तस्करो के हौसले बुलंद है।  यदि सक्रिय और जागरूक लोग ना हो तो इस  प्रकार की तस्करी रोकने में पुलिस को पसीना आ जाये।  



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?