सागवान लकड़ी चोरी करते हुए एक गिरफ्तार एक फरार


कन्नौद (चंचल भारतीय✍️)
 वन परिक्षेत्र पानीगांव के आमखेडी बीट में अवेध रूप से सागौन की लकडी काटते हुयें एक लकड़ी चोर गिरफ्तार किया गया , अन्य 1 साथी मौके से फरार हो गया । देश में कोरोना के कारण लाकडाउन होने के पश्चात भी लकडी माफीया जंगल में लकड़ी काटने में चूक नही कर रहें है लॉकडाउन की स्थिति में वन क्षेत्र में वन अपराध बढ़ रहें है वन कर्मचारी कोरोना की ड्यूटी के साथ साथ वन सुरक्षा का कार्य भी कर रहें है जिला वनमंडल अधिकारी पी.एन.मिश्रा के निर्देश एवं उप वनमंडल अधिकारी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी डी.एस.चौहान द्वारा सत्त गश्ति करते हुये दल द्वारा सागौन ईमारती लकडी काटते हुये आरोपी गुड्डा पिता हबीब खाँ निवासी सोनखेडी को लकडी काटते हुये पकडा तथा अन्य 01 साथी राशिद पिता हमीद खाँ निवासी सोनखेड़ी पत्थरबाजी करते हुये जंगल से फरार हो गया , जिसकी तलाश जारी है, आरोपियों से सागौन ईमारती नग 04 धन . मीटर 0.247 मूल्य 7229 एक कुल्हाडी जप्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 वनोपज व्यापार विनियम अधिनियम 1969 की धारा धारा 5 उपधारा 1 ( ग ) के तहत कार्यवाही की गई।आरोपी गुड्डा पिता हबीब खां को खातेगाव कोर्ट में पेश किया गया । लॉकडाउन के कारण आरोपी गुड्डा पिता हबीब खां के खिलाफ जे.आर.स्वीकार करते हुये जमानत पर छोड़ा गया ।  15 दिन पहले ग्राम सोनखेडी के दो सागवान की लकड़ी चोर को पकड कर दो मोटर सायकल अवैध परिवहन में जप्त किया गया । इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी डी.एस.चौहान श्रीमति उषा रावत बीट गार्ड तूफान सिंह , जालम सिंह का विशेष सहयोग रहा ।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?