भगतसिंह चौराहे पर पुलिस चौकी बनाई जाए, कीचड़ फेंकने वाले आरोपियों को शीघ्र पकड़े पुलिस


देवास। राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना एवं राष्ट्रीय जाट एकता मंच ने शहीदे आजम भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू की प्रतिमा पर आसामाजिक तत्वों द्वारा फेंके गए कीचड़ के विरोध एवं उक्त स्थान पर पुलिस चौकी बनाए जाने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि गजरा गियर चौराहे पर स्थित शहीदे आजम भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू की प्रतिमा स्थित है। पिछले दिनों कुछ आसामाजिक तत्वों ने देश के गौरव इन शहीदों की प्रतिमा पर कीचड़ फेंक समस्त देशवासियों को शर्मसार कर शहर की छवि को धूमिल कर दिया। पूर्व में भी ऐसी ही घटनाएं वीर शिवाजी महाराज एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ की देखने में आई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। इसे भगतसिंह चौराहा चौराहे के आसपास रेल्वे स्टेशन, बीएनपी रोड़, कई कम्पनियां है। लगभग 25 हजार की आबादी का मुख्य चौराहा है। ऐसी स्थिति में यहां एक पुलिस चौकी भी बनाई जाए, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से आमजन की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी महेश पटेल, जिलाध्यक्ष रामनिवास जाट, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष डालचंद जाट, जिला उपाध्यक्ष श्याम सिरोही, नीरज गोल्या, सुमित जाट, शुभम जाट, गोपाल जाट, मोहन जाट, विनोद मुंडेल, दीपक जाट, कपिल खोजा, महेश बेणिवाल, राजेश सारण, मनीष जाट माकड़ आदि उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?