दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने सील किया अस्पताल, परदेशीपुरा चौराहा स्थित वर्मा नर्सिंग होम का मामला

इंदौर । जिले में कोरोनावायरस के नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। परदेशीपुरा चौराहा स्थित वर्मा नर्सिंग होम में भर्ती दो मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। सांवरे और देपालपुर में भी काेरोना के नए मरीज सामने आए है। गुरुवार रात आई रिपोर्ट में 44 नए मरीज मिलने से इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5087 हो गई है।


गुरुवार रात आई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार सांवेर के पुवाल्डा हप्पा और अर्जुन बड़ौद में दो-दो कारोना मरीज मिले है। वहीं देपालपुर के वार्ड-5 में भी एक पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके अलावा पिपलियाराव, आदर्श मोहल्ला, गांव भगोरा, सिंगापुर टाउनशिप, तलावलीचांदा, श्रीराम कॉलोनी एमआर-9, महल वाटिका, बेलमोंट पार्क, निरंजनपुर और खजुरिया जैसे नए क्षेत्रों में भी कोरोना का एक-एक मरीज मिला है।  इसके अलावा बजरंग नगर में 5, काछी मोहल्ले में दो, छाटी ग्वालटोली में 3, नंदानगर में दो, गौरी नगर में 2 और शिवाजी नगर में रहने वाले तीन व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह वह क्षेत्र हैं जहां दो दिन पहले नए मरीज मिले थे और जिनके परिजनों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।


98943 सैंपलों की काेरोना जांच की जा चुकी है 


गुरुवार रात को 1461 सैंपलों की जांच की गई, जनमें से 44 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, तीन मरीजों के मौत की भी पुष्टि की गई। हालांकि 1399 लोग निगेटिव पाए गए। चार रिपीट पाॅजिटिव आए, जबकि 14 सैंपल खारिज कर दिए गए। जिले में अब तक 98943 सैंपलों की काेरोना जांच की जा चुकी है इनमें से 5087 सैंपल पॉजिटिव मिले। वहीं, 258 मरीजों की वायरस से मौत हो चुकी है, जबकि 3946 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी जिले में 883 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?