पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि व अन्य समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन


देवास। आम आदमी पार्टी ने देश सहित प्रदेश में बढ़ते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में जिलाध्यक्ष सुनीलसिंह ठाकुर एवं अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष जाकीर खान के नेतृत्व में गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए मीडिया प्रभारी रविन्द्र उपाध्याय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घट रहे कच्चे तेल के दाम के बावजूद मोदी सरकार द्वारा बेतहाशा पेट्रोल-डीजल में मूल्यवृद्धि की जा रही है, हालात यह हैं कि पेट्रोल से अधिक दाम डीजल के है। यह मोदी सरकार की नाकामी है कि वह पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दाम पर अंकुश लगाने के बजाय उसे बढ़ाने पर आमादा है, आप पार्टी इसे जनहित का मुद्दा मानती है और मांग करती है कि बढ़ाए गए पेट्रोल-डीजल के दाम वापस लिए जाएं। प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार व बिजली बिल भी भारी भरकम रूप से आ रहे है, जिससे आमजनता त्रस्त है। वैश्विक महामारी के इस दौर में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, परंतु भाजपा सरकार उस पर लगाम लगाने में असमर्थ दिख रही है। पिछले दिनों आप पार्टी ने हाटपीपल्या विधानसभा के ग्रामों का दौरा किया तो ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाई। देवर पंचायत के ग्राम बाड़ौली के ग्रामीणों को 40 वर्ष से अधिक समय हो गया, परंतु आज तक उन्हें पट्टा नही मिला। शीघ्र ही ग्रामीणों को पट्टा दिया जाए। ग्राम देवर से रूपाखेड़ी तक जर्जर सड़क का शीघ्र निर्माण किया जाए। आप पार्टी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि लाकडाउन के दौरान 3 माह का बिजली बिल माफ किया जाए। गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को शासन द्वारा पांच-पांच हजार रूपए दिल्ली सरकार की तर्ज पर उनके खाते में सीधे डाले जाए, जिससे उनकी आर्थिक स्थित सुधर सके। इस अवसर पर बाबूलाल गुजराती बाड़ोली, मनोहरलाल बाड़ोली, इंद्रसेनराव निमोणकर, ओमप्रकाश पटेल, मेमार साहब, सलमान सदर, मुंशी पटेल, पुष्पेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्रसिंह, रसीद शेख, शकील शेख, आजाद पटेल लोहारी, बल्लू शेख होशियारी, गुड्डू भाई हिरली, एसपीएस ठाकुर, अल्ताफ पठान देवर, करामत शेख आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी विधानसभा प्रभारी सुनील चौहान ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?