राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने मृतक दम्पति के घर पहुँच बंधाया धीरज निभाया मुखिया होने का फर्ज


27 जून को मऊ नदी में डूब कर मृत पाए गए..

 

देवास। मृतक पति तुलसीराम व पत्नी ज्योतिबाई के घर ग्राम गोला तहसील हाटपिपल्या जिला देवास मैं अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने पहुंचकर परिवार जनों को सांत्वना दी तथा हर सम्भव मदद दिलाने का अपना वचन दोहराया। उल्लेखनीय हैं कि दो दिन पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय द्वारा अखिल भारतीय बलाई महासंघ की पूरी जिला कार्यकारिणी के साथ कलेक्टर ऑफिस में प्रदर्शन कर सम्बल योजना के तहत दोनों बालक बालिका को चार चार लाख की राशि की मांग तुरंत जिला कलेक्टर महोदय चंद्रमौली शुक्ला द्वारा स्वीकृत कराई गई थी तथा मृतिका ज्योति की लाश हेतु सर्चिंग पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए इंदौर की टीम की मांग की थी। साथ ही आवास योजना के तहत मकान बनाने का भी आश्वासन ज़िलाधीश महोदय द्वारा दिया गया। फिर स्वंय परमार पूरी टीम के साथ घटना स्थल मऊ नदी पंहुचकर चार घंटे से ज्यादा सर्चिंग स्वंय की मौजूदगी में कराई थी।

 

आज मनोज परमार पूरी टीम के साथ गोला पँहुचे और समाजहित में ठोस कदम उठाते हुए वही से जनपद सीईओ महोदय बागली को फोन लगाकर सहायता शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया। तथा कलेक्टर चन्द्रमौलि शुक्ल को भी रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करने को कहा ।

 

इस अवसर पर देवास के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सौलंकी वरिष्ठ समाज सेवी परमान्द पिपलोदीया,ग्रामीण जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह चौहान ,राजेश चक्रवर्ती,सुमेर सिंग मालवीय,धर्मेंद्र तोमर,जीवन सिंह पंवार, चेतन तोमर, जितेंद्र मालवीय,व समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।।

अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार देशभर में सतत आंदोलन करते रहते हैं और एक फोन पर त्वरित सहायता उपलब्ध कराते हैं। आचार्य मनोज परमार का आभार  हाटपीपल्या टीम ने माना और गोला में ही क्षेत्र के लोकप्रिय डॉक्टर सत्येंद्र सौलंकी ने दोनों अबोध बालक बालिकाओं की चिकित्सा मुफ्त करने का संकल्प लिया वही आमलाताज निवासी कमल सिंह बागड़िया शिक्षक,परमानंद पिपलोदिया शिक्षक,देवकरण चौहान शिक्षक ने बच्चों की आजीवन शिक्षा की जिम्मेदारी ली। अखिल भारतीय बलाई महासंघ संगठन ने हर सम्भव सहायता का कहकर सामाजिक एकता का दिया परिचय।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?