CORONA संकट में भी भाइयों की कलाई नहीं रहने दी सूनी, डाकघर ने की ये खास पहल ...



कोरोना काल में भी भारतीय डाक विभाग की अहम भूमिका जारी रही हैं । डाक विभाग द्वारा ना फटने वाले लिफाफों की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई । विभाग ने वर्तमान में आवागमन के वाहनों के  बंद होने के बावजूद अपने निजी वाहनों से त्वरित सेवा देते हुए गांव-गांव तक राखी भिजवाई । इस अभूतपूर्व कार्य के माध्यम से जो राखीयां बहनों ने भिजवाई थी उन राखियों को उनके भाइयों तक झाबुआ के 18 डाकघरों के माध्यम से रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर पंहुचाई। रविवार अवकाश होने के बावजूद सभी कर्मचारियों की डाक वितरण हेतु स्पेशल ड्यूटी लगवा कर राखी के लिफाफों का वितरण किया गया। जिले के समस्त पोस्ट ऑफिस ने कोरोना काल में भाई बहन के इस अटूट बंधन को कम नही होने दिया। विभाग ने कई भाइयों की कलाई सूनी होने से बचा लिया। वहीं बहनो के लिए भाईयों द्वारा दिए गए रक्षा के वचन को भी बनाये रखा।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?