एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के लिये दान किये एक हजार मास्क

पूर्व विधायक ठा. राजनारायणसिह ने मास्क का उपयोग करने का किया आग्रह 



मूंदी ( तरूण गुप्ता )
एक मास्क अनके जिंदगी अभियान के तहत पूर्व विधायक ठा. राजनारायणसिह , सामरथ सिंगाजी फिलिंग स्टेशन के संचालक तथा युवक कांग्रेस मांधाता के अध्यक्ष उत्तमपालसिह ने नगर परिषद कार्यालय पहुचकर एक हजार मास्क कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये दान किये । पूर्व विधायक ठा. राजनारायणसिह की अगुवाई मे मूंदी अस्पताल के पास मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया । ठा.राजनारायणसिह ने आम जन से अनुरोध किया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क का उपयोग अवश्य करे । इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ संजय गीते तथा नगर परिषद के कर्मचारी भी उपस्थित है । सीएमओ संजय गीते ने बताया कि कोरोना से बचाव कि लिये सोशल डिस्टेंस के अलावा मास्क का उपयोग अति आवश्यक है । ''एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान'' के तहत मास्क बैंक नगर परिषद ने बनाया है जिसमे समाजसेवी संस्थाओ और गणमाण्यजनो से आग्रह कर मास्क दान कराया जा रहा है । मास्क बैंक मे प्राप्त होने वाले मास्क जरूरतमंदो को वितरित किये जायेंगे श्री गीते ने बताया कि एक मास्क अनेक जिन्दगी अभियान का उद्देश्य  कोरोना संकमण के विस्तार को रोकना है ।


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?