भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुये नंदकिशोर विश्वकर्मा, परिवार एवम मित्रो द्वारा भव्य स्वागत किया गया

 



सोनकच्छ, विजेंद्र नागर,  9111148214


भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुये नंदकिशोर विश्वकर्मा, परिवार एवम मित्रो द्वारा भव्य स्वागत किया गया


नंदकिशोर विश्वकर्मा 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त  होकर वापस अपने घर लोटे जिनके सम्मान में एक आयोजन महाँकाल गार्डन में हुआ।
आपको बता दे की दिनांक 26.08.1990 को नन्द किशोर विश्वकर्मा सेना पुलिस कोर में भर्ती हुये, सेना पुलिस सेन्टर एण्ड स्कुल बैंगलोर में 02 वर्ष का प्रशिक्षण लेने के उपरांत उनकी आर्मी डिविजन पटियाला में पोस्टिंग हुई तथा 09 वर्ष की सेवा के पश्चात 01 मार्च-2007 कों हवलदार बने एवं 1 जून 2014 को नायब सुबेदार के पद पर पदोन्नत हुये तथा 01 मार्च 2017 को सुबेदार के पद पर पदोन्नत हुये तथा अगस्त 2020 में 30 वर्ष कि सेवा पूर्ण कर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुये, इस दौरान आपने कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी, व देश भक्ति का परिचय देते हुये जम्मू कश्मीर, कारगिल, अरूणाचल प्रदेश चायना बॉर्डर जैसे दुर्गम क्षेत्रो में मातृभूमि की रक्षा करने में महत्वूर्ण भूमिका निभाई, इस शुभ अवसर पिता कन्हैयालाल विश्वकर्मा,  बाबुलाल विश्वकर्मा एवं  देवप्रसाद विश्वकर्मा (परिवेश टेलर्स सोनकच्छ) द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर  बाबुलाल परमार, भंवरलाल जाधव, सोभागसिंह ठाकुर, ओमप्रकाश परमार, सुरजसिंह ठाकुर, देवेन्द्र जोशी, सुनिल दरक, अरविन्द खण्डेलवाल, हुकम पहलवान, निरंजन सेंगर, दशरथ यादव,  प्रविण सेंगर, जितेन्द्रसिंह सेंधव, बसंत दरक, प्रद्युमनसिंह सिकरवार, चंदरसिंह पहलवान, धर्मेन्द्र यादव, डबु पहलवान, कैलाष शर्मा, शैलेन्द्र गोलिया, प्रमोद भावसार, इष्तियाक यूसूफि, विद्युत मंडल कर्मचारी विक्रम कुशवाह, जीवनिंसह साहिल, कैलाश कुभंकार, सुमित रैकवार, लखन चौहान, राजकुमार सेंधव , अमित रैकवार विशाल यादव, योगश यादव, पिन्टू यादव, सोहन,  राधेश्याम  विश्वकर्मा राजकिशोर विश्वकर्मा, किशोर विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, योगेष विश्वकर्मा, प्रषांत विश्वकर्मा, राकेष विश्वकर्मा, दिनेष विश्वकर्मा, महे श विश्वकर्मा, अखिलेष विश्वकर्मा, शेखर विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, एवं पवन विश्वकर्मा द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सोदानसिंह पंवार ने किया।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?