दलित परिवार पर जानलेवा हमला, आरोपियों पर प्रकरण दर्ज



 



 

देवास। जिले के ग्राम बिजेपुर थाना विजयागंजमंडी के अंतर्गत बीतीरात को देवराम गहलोत पिता मोहनलाल एवं माता शकुंतलाबाई सहित पूरे परिवार पर गांव के ही राजपूत समाज के 6 लोगों ने तलवार, लाठी व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। हमलें में करने वालों में शंकरसिंह, नरेंद्रसिंह, भूपेन्द्रसिंह, सिकंदरसिंह, रेवंतसिंह, देवेंद्रसिंह आदि शामिल है। हमले में पीडि़त देवराम गहलोत को सिर में गंभीर चोटें आई है तथा माता शकुंतला बाई के सीर, हाथ-पाव में भी गहरी चोट आई है। जिन्हें विजयागंज मंडी अस्पताल में उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया, जहां उनका ईलाज चल रहा है। पीडि़त देवराम गहलोत ने बयान में कहा कि घर के पीछे की गली के पुराने विवाद में गांव के राजपूत समाज के लोग आधी रात को घर आए और गाली गलौज करने लगे। जब मैंने उन्हें मना किया कि गाली क्यों दे रहे हो तो उन्होंने लट और धारदार हथियारों से पूरे घर वाले पर हमला कर दिया। सभी लोग पूरी तैयारी से मुझे जान से मारने आए थे। पहले भी इस सरकारी गली के चक्कर में बेवजह मेरे साथ मारपीट की। कई बार एफआईआर करने थाने गया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने रिपोर्ट नहीं लिखी और समझौता कराकर वापस घर भेज दिया। जिसका खामियाजा बीती रात को मेरे परिवार को भुगतना पड़ा। आरोपी परिवार गैरकानूनी रूप से कच्ची शराब का धंधा भी चलाते हैं। इससे पूर्व में भी इन पर कई आपराधिक मामले दर्ज है एवं आए दिन अपराध को अंजाम देते रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के जिलाध्यक्ष हेमंत मालवीय, राकेश राठौर, विक्की मालवीय, गजेन्द्र बामनिया, विक्की झाला, राज गोयल, प्रभुलाल मालवीय, विकास परमार, गणेश परमार, विशाल परमार, जागेश्वर परमार सहित अन्य पदाधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचे। तत्पश्चात थाना जाकर प्रकरण दर्ज करवाया। सभी आरोपियों पर विजयागंज मण्डी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। 




 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?