Sehore/Jawar- भगवान श्री रामलला का प्रकट उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया !

संवाददाता  रायसिंह मालवीय 7828750941 

सीहोर के जावर तहसील के ग्राम गुराडिया में सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महाँकाल की नगरी उज्जैन से पधारे कथा वाचक महेश गुरुजी अपने मुखाग्र  से प्रवचन देकर भक्तिरस की गंगा बहा रहे है ,उन्होंने  4 प्रकार के भोजन के बारे मे बताया पहला भोजन जिस भोजन की थाली को कोई लांघ के गया हो वह भोजन की थाली नाले में पड़े कीचड़ के समान होती है दूसरा भोजन जिस भोजन की थाली में ठोकर लग गयी पांव लग गया वह भोजन की थाली विस्टा के समान होती है तीसरे प्रकार का भोजन जिस भोजन की थाली में बाल पड़ा हो केश पड़ा हो वह दरिद्रता के समान होता है चौथे प्रकार का भोजन अगर पति और पत्नी एक ही थाली में भोजन कर रहे हों तो वह मदिरा के तुल्य होता है और अगर पत्नि पति के भोजन करने के बाद थाली में भोजन करती है या पति का बचा हुआ खाती है तो उसे चारो धाम के पुण्य का फल पाती है चारो धाम के प्रसाद के तुल्य वहा भोजन हो जाता है और बेटी अगर कुँआरी हो और अपने पिता के साथ भोजन करती है एक ही थाली में उस पिता की कभी अकाल मृत्यु नहीं होती क्योंकि बेटी जब तक कुँआरी रहे तो अपने पिता के साथ बैठकर भोजन करे क्योंकि वह अपने पिता की अकाल मृत्यु को हर लेती है । कथा सुनने क्षेत्र से भक्तगण बड़ी संख्या में एकत्रित हो रहे है।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?