भारत की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई




विजेंद्र नागर की रिपोर्ट, 9111148214

पीपलरावाँ -  प्रेरणा प्रोत्साहन समिति एवं मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विदेयराज मालवीय के मुख्य अतिथि में मनाई  ।। 
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एडवोकेट  मालवीय ने माता सावित्रीबाई फुले के छायाचित्र के सामने दीप जलाया एवं सभी संत एवं महापुरुषों के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । 
इस जयंती अवसर पर सर्वप्रथम 35 मिनट का विपस्सना ध्यान एडवोकेट मौलवी साहब द्वारा करवाया गया जो कि करीब 200 लोगों ने मौन में बैठकर ध्यान किया । 
ध्यान संपन्न होने के बाद विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित समाजसेवी उदयसिंह मालवीय द्वारा माता सावित्रीबाई फुले के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस जयंती समारोह में यशवंत नेहरू, मांगीलाल कारंजा, डॉ हरीश सोलंकी , सुरेश सिसोदिया आदि ने भी जयंती समारोह को संबोधित किया । 
मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों का प्रेरणा प्रोत्साहन समिति एवं मानव सेवा समिति के छोटू जाधव , अकरम खान ठेकेदार , सुभाष टेलर , हैदर भाई बोहरा , राधे ट्रेलर , बने सिंह बाफला , जितेंद्र गुप्ता , संतोष मिर्ची , अशोक नाहर , रमेश चंद्र राठौर , मेहरबान सिंह मालवीय , गजानंद , प्रहलाद सिंह पोलाया , गंगाराम चौहान, आदि ने मुख्य अतिथि एडवोकेट मालवीय का पुष्प माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया । 
इस जयंती समारोह में  80 से 85 वर्ष के बुजुर्गों का साफा एवं पुष्प माला पहनाकर के स्वागत किया गया जो पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा । 
कचरू लाल वर्मा , जगदीश चंद्र सोनी , अंबाराम भगत , बिल्लू दास महाराज देवाराम जी ट्रेलर नारायण खत्री, अंबाराम गोयल , बाबू दास बैरागी राधिका समिति द्वारा सफाई पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित मानव सेवा समिति के संयोजक किशोर कुमार सिंदल , नरपत सिंह हेड साहब , मांगीलाल जी प्रधान आरक्षक , आदि उपस्थित थे ।उक्त कार्यक्रम का संचालन शंकर सिंदल ने किया ।आभार रामप्रसाद टेलर ने माना ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?