लगातार तीन बार आए जोशी प्रथम , फोन पर पड़ते हैं मंत्र उतारते है जहरीले जानवर का जहर, 111 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त

 साजिद पठान की रिपोर्ट

पीपलरावाँ। मालवा के सुप्रसिद्ध कवि सुरेंद्र कुमार जोशी पिता श्री डॉ विजय कुमार जोशी निवासी ग्राम जोलाय तहसील सोनकच्छ जिला देवास मध्य प्रदेश को एक ही माह में लगातार तीन बार अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जोशी ने इस से पूर्व में भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में कई बार प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं जोशी राष्ट्रीय  अंतर्राष्ट्रीय साहित्य समिति मैं सदस्य हैं | 



107 पत्र-पत्रिकाओं में भी कविता का लेखन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियमित लेखक में भी चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है एवं समाज सेवा के रूप में विगत 14 वर्षों से फोन पर जहरीले जानवर के जहर उतारते हैं जोशी को अभी तक 111 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए जोशी की इस  उपलब्धि पर पूरे क्षेत्रवासियों में हर्ष व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?