ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई भागवत जी में इटावा वासी हुए मंत्रमुग्ध


श्रीमद् भागवत कथा

देवास ।  श्रीमद् भागवत जी कथा के श्रवण मात्र से समस्त पापों का नाश होता है । प्राणी भवसागर तर जाता है। भागवत कथा का श्रवण से हमें व हमारे पितरों को भी लाभ होता है। भागवत मास में भागवत कथा का आयोजन होना सबसे ज्यादा सौभाग्य की बात होती है। उक्त उदगार कथावाचक  भागवताचार्य पंडित  प्रमोद दुबे ने इटावा में बिजासन माता मंदिर परिसर में आयोजित भागवत कथा के प्रथम दिवस में कहे। आज आयोजक पंडित आदित्य दुबे व प्रेम बालोदिया के प्रयासों से इटावा में भागवत जी आरंभ होने के प्रथम दिवस में कलश यात्रा निकाली गई। भव्य व ऐतिहासिक इस कलश यात्रा का संपूर्ण इटावा नगर साक्षी बना।  कलश यात्रा में बड़ी तादाद में इटावा नगर के लगभग प्रत्येक घर के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा का आकर्षण का मुख्य रूप से सुंदर घोड़ा बग्घी पर भगवान श्री कृष्ण जी लड्डू गोपाल रूप में पंडित प्रमोद दुबे के साथ सवार होना रहा। बैंड की मधुर धुन पर श्रद्धालुओं ने भजनों पर थिरकते हुए कलश यात्रा का आनंद लिया। 


लगभग 12 सौ महिलाएं अपने सर पर कलश और नारियल को धारण किए हुए यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। मुख्य कलश को रिचा दुबे व भागवत जी को पंडित आदित्य दुबे ने अपने सिर पर धारण किया हुआ था। यात्रा का रितेश सिहोते, वैभव त्रिपाठी, भरत ठाकुर, मनोज पटेल काका, राकेश राव पवार, दीपू माही, मनीष डांगी, गुड्डू भैया मसाले वाले, ओम मांडले, अनीता त्रिवेदी एवं कई लोगों के द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। इटावा नगर में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम से आज इटावा नगर की सुंदरता कई गुना बढ़ गई थी। कार्यक्रम में इटावा नगर वासियों के साथ देवास नगर से अतिथि के रूप में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष संजय शुक्ला , प्रयास गौतम, विनोद दुबे,  अशासकीय शिक्षण संस्था संघ सचिव दिनेश मिश्रा, युवा ब्राह्मण अध्यक्ष महेंद्र व्यास, पारस सिहोते औदुंबर सभा अध्यक्ष सतीश दुबे उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

टोंकखुर्द में कुंड में नहाने गये युवक की डूबने से मौत