टोंकखुर्द में कुंड में नहाने गये युवक की डूबने से मौत






भारत सागर न्यूज़/देवास। कुंड में नहाने गये युवक की नहाने के दौरान मौत हो गई। रुपेन्द्र पिता दशरथसिंह की नहाते समय कुंड में डूबने से मौत हुई। यह घटना देवास के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र की है। 






टोंकखुर्द के ग्राम कनेरिया झरनेश्वर महादेव मंदिर के पास यह कुंड है। अपने भाई के साथ देव मुंडला से नहाने आये थे। ग्रामीणों ने काफी देर तक बॉडी ढूंढने का प्रयास किया। पुलिस और ग्रामीणों ने मशक्कत से शव को निकाला। फिलहाल पुलिस ने बॉडी का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग