कैलादेवी मन्दिर में आयोजित सत्संग में हुआ माता पिता पूजन



श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सत्संग में मातृ पितृ पूजन का आयोजन भी किया गया । सत्संग प्रवक्ता  पूज्य संत आसाराम बापू के विद्वान शिष्य रामाभाई थे। मातापिता की महिमा बताते हुए रामाभाई ने बताया कि बच्चों के प्रथम गुरु तो मातापिता हैं, जो कि लालन पालन के साथ बच्चों को यथा समय शिक्षा संस्कार भी देते रहते हैं। किंतु आज के ये बच्चे बड़े होकर वैलेंटाइन डे जैसी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आ कर अपने माता पिता के उपकारों को भूल कर अपनी पत्नी या प्रेमिका की सेवा करने लग जाते है। जिन अभिभावकों ने कई तरह की तकलीफ उठा कर बच्चों को तकलीफों का सामना नही करने दिया, पिता ने स्वयं निर्धनता का जीवन जिया किंतु बच्चों को कभी कोई कमी नहीं होने दी तथा उन्हें योग्य बनाया। माँ ने अपना पेट काटकर भी बच्चों को जन्म दिया, खुद गीले बिस्तर पर सोई और बच्चों को सूखे में सुलाया। 14 जनवरी को बच्चे वेलेंटाइन डे मनाते हुए एक दूसरे को फूल दे रहे हैं। लड़के लड़की एक दूसरे को स्पर्श करते हैं। इस तरह उनमें विकार पैदा हो जाता है। ऐसे पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित  होकर बच्चों का ओज तेज समाप्त हो जाता है। पूज्य संत आसराम बापू ने 14 फरवरी को माता पिता दिवस मनाने का आव्हान किया जो आज विश्वव्यापी हो गया और उसके सकारात्मक परिणाम आने लगे। कई संस्थाओं ने भी इसका समर्थन करते हुए वेलेंटाइन डे का विरोध किया है। कैलादेवी मंदिर प्रांगण में सत्संग के पश्चात माता पिता का पूजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे। बच्चों ने अपने माता पिता का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उनकी परिक्रमा की। अंत में सभी ने संकल्प लिया कि हम भारतीय संस्कृति के अनुसार जीवन यापन करेंगे माता पिता के कहे अनुसार कार्य करेंगे तथा समाज व देश का नाम रोशन करेंगे। सत्संग के पश्चात आरती हुई तथा रामभाई का स्वागत एवं आशाराम बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती सेठ मन्नुलाल गर्ग, नेवरी समिति के हरिसिंह कुमावत, वंदना, गुणवंती, आशा गोस्वामी, ललित गहिले, उज्जैन महिला समिति से शोभा नागवंती आदि ने किया। मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि हमें 14 फरवरी को बापू जैसे संतो की प्रेरणा अनुसार मातृपितृ पूजन करना चाहिये तभी समाज एवं राष्ट्र सुदृढ़ होगा।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

टोंकखुर्द में कुंड में नहाने गये युवक की डूबने से मौत