बेटियों को शिक्षा के साथ आध्यात्मिक ज्ञान देने की अनोखी पहल !



पुनासा:- अगर शिक्षा हमारे समाज और सोच को एक नयी दृष्टि से देखने का नजरिया देती है तो वंही आध्यात्म हमें ज़िंदगी में आनेवाली स्थितियों को सामना करने के लिए मानसिक स्तर पर तो आपको मज़बूत बनाता ही है। दरअसल, अध्यात्म हमारे नर्वस सिस्टम पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। जिससे, इम्यून सिस्टम को कार्य करने में मदद होती है और शरीर की रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। ऐसा मानना है जिले के ग्राम गुंजली के निवासी विशाल राड़वा का जो शिक्षा के साथ - साथ ही अध्यात्म की ओर बच्चों को प्रेरित कर रहे है उनका मानना है कि अगर एक विद्यार्थी के जीवन को अगर सही राह मिल सकती है तो उसमें अध्यात्म की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने गांव में बालिकाओं को विवेकानन्द जी के महिलाओं पर आधारित विचारों के स्टिकर बालिकाओं में बाटे ओर उन्हें संस्कृत में  प्रातः भगवान का स्मरण का श्लोक भी  बताया। इस बीच गांव के बच्चें भी उपस्थित रहे। देव , यामिनी, देवांश, तमन्ना ,भूमिका आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?