बिजवाड़- प्राचीन पांडवकालीन बिजेश्वरधाम मंदिर पर हुआ शिवशक्ति महायज्ञ एवं रूद्राभिषेक

11 क्विंटल राजस्थानी राजभोग, फरियाली खिचड़ी व फ्रूटूस की प्रसादी का दिनभर वितरण हुआ 





देवास। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कन्नौद तहसील के ग्राम बिजवाड़ में दतुनी नदी के किनारे स्थित प्राचीन पांडव कालीन बिजेश्वर धाम मंदिर पर शिवशक्ति महायज्ञ और रूद्रा अभिषेक का आयोजन किया गया। साथ ही बिजेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया जाकर महाआरती की गई। मंदिर परिसर में श्री गोविंदा सेवा संस्थान राजेन्द्र पंचोली मित्र मंडल द्वारा 11 क्विंटल राजस्थानी राजभोग रस गुल्ले, फरियाली खिचड़ी और फल-फ्रटूस का वितरण लगातार प्रात: 8 से शाम 5 बजे तक किया गया। राजभोग वितरण का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने किया। पूरे आयोजन में मुकेश पटेल, नर्मदा जोनवाल, दुर्गेश राठौर, मनीष पंचोली, अखिलेश पंचोली, सचिन शर्मा, संतोष मामा ने निरंतर अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम के दौरान शर्मा ने कहा कि श्री गोविदा सेवा संस्थान व राजेंद्र पंचोली मित्र मंडल के इस कार्य की सराहना करते हुए प्रंशसा करता हूँ और आप सबकी सराहनीय सेवा क्षेत्र में सतत चलती रहे ऐसी कामना करता हूँ। आप सभी के द्वारा लॉकडाउन में भी गरीब और जरूरतमंदों की सेवा सतत रूप से की गई, जिसका आभार मानता हूँ। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने आरती, व दर्शनलाभ लेकर प्रसादी ली और आकर्षक शिव बारात का लाभ लिया। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

टोंकखुर्द में कुंड में नहाने गये युवक की डूबने से मौत