अरविंद धनवाल का युवा टीम ने जोरदार स्वागत किया एवं ग्राम के वरिष्ठ भगवतसिँह मेवाडा ने रोड का भूमिपूजन किया



रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340

 आष्टा  :-   ग्राम पंचायत टांडा ने ग्राम टांडा से लोरासकला तक का ग्रेवल रोड का एक भूमि पूजन कार्यक्रम, ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित किया, जिसमें  गजराज सिंह पटेल मंडल अध्यक्ष,  अनार सिंह मेवाडा पूर्व जनपद सदस्य,  सुजान मल मेवाड़ा , भगवत सिंह मेवाडा ,  भंवर जी मेवाड़ा,  प्रकाश पटेल,  प्यार जी मेवाड़ा, डॉक्टर सुभाष मेवाड़ा,  सौभाग्य सिंह मेवाड़ा,  दशरथ सिंह मेवाड़ा,  प्रताप सिंह जाट आदि ने संयुक्त रुप से मालीखेड़ी के पंडित नंदकिशोर शर्मा जी द्वारा विधि विधान पूर्वक रोड का भूमि पूजन कर , रोड़ निर्माण कार्य आरंभ करवाया।।

              इस मौके पर ग्राम टांडा मालीखेड़ी के सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत के द्वारा ग्रेवल रोड का निर्माण कार्य के अवसर पर ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि  बादाम मालवीय व सहयोगी  संतोष  मेवाड़ा तथा ग्राम पंचायत के सचिव  मेहरबान सिंह ठाकुर,  सह सचिव राम सिंह मालवीय, रूप सिंह राठौर की प्रशंसा की। ग्राम पंचायत द्वारा सभी अतिथियों को साफा बांधकर पुष्पमाला से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश कोल ने किया। कार्यक्रम में  धनसिंह मेवाडा, रामलाल विश्वकर्मा, रामचरण  मेवाड़ा, राम सिंह मेवाडा, चंदर सिंह राठौर,  राजमल मेवाड़ा , गंगाधर जी मेवाड़ा,  बाबूलाल मेवाड़ा, दुलीचंद मेवाड़ा, भादर सिंह मालवीय, फुल सिंह मालवीय,  गुलाबसिंह मेवाडा, सूरज सिंह मेवाड़ासिंह मेवाडा, आदि ने ग्राम ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया।            आयोजित कार्यक्रम में इसी गांव के निवासी अजाक्स भोपाल संभाग के अध्यक्ष  बंशीलाल धनवाल ने गांव के विकास की कार्य योजना पर प्रकाश डाला। ग्राम मे पेयजल समस्या, विद्युत लाइट की समस्या , खराब पडे टैंकर की समस्या, से ग्राम प्रधान को अवगत कराया और खेलो को बढ़ावा देने के लिए  ग्रामीणों से नवयुवक खिलाड़ी तैयार करने का अनुरोध किया। ओम शांति के सचेतक दशरथ सिंह मेवाडा ने ग्राम के आंतरिक मार्गो  की समस्याओं का ध्यान दिलाया।

           ग्राम टांडा मालीखेड़ी के युवाओं द्वारा इसी कार्यक्रम को और भव्यता मे ले जाकर युवा जनसेवक अरविंद धनवाल को साफा बांधकर हरएक युवाओं ने माला पहनाकर  भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया।।

           युवाओं में एलकार मेवाड़ा, ओमकारी  लाल जाट, संदीप मेवाड़ा, सतीश मेवाड़ा  हुकम सिंह मेवाड़ा, अनिल मेवाड़ा, अरविंद मेवाड़ा , कमलेश मेवाडा,  संदीप मेवाड़ा, संजय मेवाड़ा, मेघराज राठौर, नरेश मेवाडा, राजेंद्र मेवाड़ा, सोनू पटेल, सुशील मेवाड़ा,  चेतन मेवाड़ा, रामभरोस मेवाड़ा, रघुनाथ मेवाड़ा, निर्मल मेवाड़ा, संतोष विश्वकर्मा, विकास कॉल, जगदीश मेवाड़ा, जय सिंह मेवाडा, सतीश मेवाड़ा, जितेन चौहान, कृपाल चौहान, देवराज सिंह, जितेन धनवाल, राहुल जाट, द्वारका प्रसाद मेवाड़ा, नंदकिशोर जाट आदि युवाओं ने ग्राम को सदैव स्वच्छ व सामाजिक समरसता का संकल्प लिया।।

 अंत में  मेहरबान सिंह ठाकुर सचिव ग्राम पंचायत टांडा ने आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?