सुनहरा अवसर ! प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण मोबीलाइजेशन का होगा आयोजन



देवास । प्राचार्य औद्योगिक  प्रशिक्षण संस्था देवास ने बताया कि जिले के लिए  Helth care professional (Carona warrior) के प्रशिक्षण के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 (केंद्र कंपोनेंट (CSCM) अंतर्गत COVID-19 हेतु देवास जिले के लिये उपयोगी 5 जॉब रोल में प्रशिक्षण एवं मोबीलाईजेशन किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 अंतर्गत(PMKY 3.0) COVID -19 हेतु देवास जिले के लिए उपयोगी  उक्त जॉब रोल में बेसिक ट्रेनिंग दिनांक 04 जून 2021 से प्रारंभ होना है इसके पश्चात 3 माह की ऑन जॉब ट्रेनिंग (ON JOB TRAINING) जिले के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में दी जाना है| 

जॉब रोल विवरण 

क्रमांक जॉब रोल योग्यता प्रशिक्षनार्थियों की संख्या रिमार्क

1 Emergency Medical  Technician - Basic 12th 40

2 General Duty Assistant (GDA) 10th 40

3 GDA - Advanced  (Critical Care)

10th 20

4 Medical Equipment Technology Assistant 12th 20

5 Phiebotomist 12th with science 10

 बताया गया कि इच्छुक आवेदक दी गई लिंक 

https://forms.gle/DdBgg1FUM8obFHtV8

अथवा QR-CODE  

https://forms.gle/DdBgg1FUM8obFHtV8

के माध्यम से दिनांक 04 जून 2021 के पूर्व पंजीयन करवाए |

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?