वैदिक अनुष्ठानों से किसी भी महामारी का निवारण हो सकता है:- प पूं दण्डी स्वामीजी



विजेंद्र नागर, 9111148214

सोनकच्छ-- एकादश दिवसीय श्रीरुद्र समायुक्त सहस्रचण्डी महायज्ञ का सम्पन्न हुआ । श्री धूमावती शक्तिपीठ श्री कोटेश्वर धाम पर भारत देश में कोरोना महामारी निवारणार्थ तथा जनकल्याण हेतु इस दिव्य, अदभुत,अद्वितीय महायज्ञ का आयोजन किया गया था, 12 सदस्यीय महायज्ञ समिति ने किया सफल आयोजन

सोनकच्छ:-  सनातन धर्म में हमारे देव तुल्य ऋषि मुनियों द्वारा किसी भी प्रकार की महामारी के निवारण के लिए वैदिक अनुष्ठान करने के उपाय बताए है। अगर शास्त्रीय विधि के अनुसार पूर्ण आस्था, श्रद्धा व शुद्धता से इन अनुष्ठानों को सम्पन्न किया जाए तो महामारी से बचा जा सकता है। वर्तमान में हमारे देश में जानलेवा कोरोना महामारी से पीड़ित होकर लाखों लोग प्राण त्याग चुके है और लाखों लोग अस्पतालों व घरों में अपना उपचार करा रहे हैं, यह बात अनन्त विभूषित परम् पूज्यनीय ब्रह्मर्षि श्रीमहाविद्या से पूर्णाभिषिक्त दण्डी स्वामी श्री नित्यमुक्तानन्द तीर्थ जी महाराज ने कही। स्वामीजी भारत देश में कोरोना महामारी निवारणार्थ तथा जनकल्याण हेतु विश्व के चौथे व भारत के तीसरे श्री धूमावती शक्तिपीठ श्री कोटेश्वर धाम कोटड़ा सोनकच्छ जिला देवास (मप्र) पर आयोजित एकादश दिवसीय श्रीरुद्र समायुक्त सहस्रचण्डी महायज्ञ के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विद्वान ब्राह्मणों व अतिथियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनें बताया कि इस महामारी के प्रकोप के निवारण तथा जनकल्याण के लिए 12 सदस्यीय समिति के द्वारा दिनांक 30/05/2021 से 09/06/2021 तक इस महायज्ञ का सफल आयोजन किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप इस महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है, उम्मीद से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए, साथ ही मृत्यु दर में भी अभूतपूर्व कमी आई है, लेकिन हमें फिर भी इस महामारी से सावधान व जागरूक रहने की आवश्यकता है, क्योंकि भविष्य में भी दुश्मन देशों द्वारा बदलकर जैविक हमले की संभावना से इन्कार नही किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध उद्योगपति व सनातन धर्म के प्रचारक श्री महावीर प्रसाद मानसिंगा जी, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मेला विकास प्राधिकरण मप्र भोपाल के चेयरमेन व आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक श्री माखनसिंह जी सोलंकी विशिष्ट अतिथि थे। सोलंकी द्वारा कन्या के पैर पूज कर आशीर्वाद लिया एवं महायज्ञ के आचार्य पं श्री संजय जी जोशी का तथा समिति की ओर से अतिथियों व कार्यक्रम का संचालन कर रहे मप्र जनअभियान परिषद भोपाल के पूर्व उपाध्यक्ष,पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी श्री प्रदीप जी पाण्डे का शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। सभी अतिथियों तथा रात्रि में पहुंचे स्कूली शिक्षा मन्त्री(केबिनेट) मप्र शासन भोपाल श्री इन्दर सिंह जी परमार ने श्री माँ धूमावती जी,श्री कोटेश्वर महादेव व श्री शनिदेव के दर्शन कर मत्था टेका तथा स्वामीजी का आशीर्वाद लिया। अंत में आभार समिति सदस्य तथा अनुष्ठान व्यवस्थापक राजेश शर्मा ने माना।

इस दिव्य,अदभुत,अद्वितीय अनुष्ठान में पं जोशी के आचार्यत्व तथा पं लक्ष्मीनारायण जी तिवारी, पं जगनारायण जी पाण्डेय शास्त्रीजी, पं प्रतीक जी मेहता एवं पं राकेश जी दीक्षित सहित कुल 31 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सम्पन्न इस अनुष्ठान में प्रतिदिन श्री कोटेश्वर महादेव का एकादश आवर्तन से रुद्राभिषेक, 25 विद्वान ब्राह्मणों  द्वारा श्री दुर्गा सप्तशती(चण्डी) के 100 पाठों का उच्चारण तथा 6 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा यहाँ निर्मित 16 खम्बों वाली यज्ञशाला के विशाल हवनकुण्ड में रुद्र के आवर्तन, सप्तशती के 10 पाठों तथा तीसरे दिन से श्री दुर्गा सहस्रनाम की आहुतियां अर्पित की गई। इस प्रकार पूरे अनुष्ठान में श्री दुर्गा सप्तशती(चण्डी) के कुल 1000 पाठ, 100 पाठ से आहुतियां अर्पित की गई तथा कुल 2 लाख से अधिक आहुतियां अर्पित कर बलिदान कर पूर्णाहुति की गई। 

अनुष्ठान के 10 वे दिन आरएसएस के राष्ट्रीय स्तर के एक बड़े व्यक्ति तथा धर्मस्व मन्त्री मप्र शासन भोपाल सुश्री उषा जी ठाकुर भी यहाँ पहुंची और दर्शन किए तथा स्वामीजी के आशीर्वाद लेकर उनसे कई आध्यात्मिक मुददों पर चर्चा की।  भारत देश में कोरोना महामारी निवारणार्थ आयोजित इस देशव्यापी महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए स्वामीजी के मार्गदर्शन में गठित 12 सदस्यीय समिति में पूनम पंवार हरदा, कमल पटेल धार, मुकेश जी पाटीदार उज्जैन, रितेश खंडेलवाल उज्जैन, दौलत पटेल हाटपिपल्या, राजेश शर्मा सोनकच्छ, ओमप्रकाश सिंह परमार शुजालपुर, अरविन्द सारन हण्डिया, विष्णु जेथलिया साँवेर, रामजी गामी इन्दौर, राजेश यादव देवास,श्रीमती वंदना श्रीवास्तव भोपाल सदस्य थे।

गौरतलब है कि शास्त्रीय विधि अनुसार इस अनुष्ठान को गुप्त रखा गया था, इस दौरान ब्राह्मणों, सेवादारों और अनुष्ठान से सम्बंधित कुछ लोगो को ही अनुष्ठान क्षेत्र में प्रवेश दिया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?