आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियम विरुद्ध कर दी भर्ती ? पति ने कलेक्टर से लगाई गुहार, आंगनवाड़ी अधिकारियों पर लगाये मिलीभगत के आरोप



कोराना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये कलेक्टर ने आष्टा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ ली बैठक

आष्टा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के संबंध में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने आष्टा में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली। बैठक में कलेकटर श्री ठाकुर ने कहा कि कोविड के साथ जीने के लिये मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना होगा। इसके लिये लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर जनजारूकता अभियान चलना होगा। इस बैठक में जनप्रतिनि‍धि, अधिकारी एवं क्राइसिस मैनेजमेंट के अनेक सदस्य उपस्थित थे रहे।

कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करने में जन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जन प्रतिनिधियों द्वारा की जाने वाली अपील का जन समुदाय पर प्रभाव पड़ता है और सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है। जन जागरूकता से ही कोविड को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि कोविड के विरूद्ध लड़ाई में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों को शामिल करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कोविड की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा की लक्षित लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये लोगों को जागरूक करना होगा। उन्हें बताना होगा की कोविड का टीका कोविड से बचाव का सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने  चिकित्सकों एवं टीकाकरण अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चत करें कि कोविड का एक भी टीका व्यर्थ न जाए। इसके लिये टीकाकरण के लिये हाल ही में जारी गाइड लाइन का पालन किया जाये। टीके के संबंध में लोगों की भ्रांतियों को दूर किया जाये।

इस दौरान बैठक में विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, जनपद अध्यक्ष श्री धारासिंह पटेल, एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलाई, तहसीलदार श्री रघुवीर सिंह मारावी, चिकित्सा अधिकारी, किराना व्यापारी श्री मनीष पाठक, शहर काजी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

अस्पताल का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने किया आष्टा सिविल अस्पताल का निरीक्षण।

कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने आष्टा सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंनें कोरोना संक्रमण प्रसार के रोकथाम के लिए कोरोना वायरस मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं देने के निर्देश बीएमओ को दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पतलों की व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ से जानकारी ली। उन्होंने कोविड की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के उपचार के लिय कोविड वार्ड एवं उपचार की सभी जरूरी व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड के अलावा अन्य बीमारियों के मरीजों के आने पर उनका भी त्वरित जांच एवं इलाज सुनिश्चित किया जाए।


6 माह से काट रहा अधिकारियों के चक्कर लेकिन नही मिला न्याय

इस दौरान सीहोर कलेक्टर के पास एक युवक आवेदन लेकर पहुंचा जिसने सीहोर कलेक्टर को आवेदन सौपते हुए कहा कि मेरी पत्नी संध्या ने गवाखेड़ा ग्राम के आगनवाड़ी केन्द्र क्रमाक 10 में आगनवाड़ी कार्यकर्ता का रिक्त पद के लिए आवेदन किया था और यह जानकारी मेरी पत्नी को एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय आष्टा -2 द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति दिनांक 24/09/2020 से पता चली थी ।

जिसके बाद मेरी पत्नी संध्या ने जारी हुई विज्ञप्ति को पढ़नें एवं समझने के बाद विज्ञप्ति में मागे गयें सभी प्रमाण पत्रों के साथ आगंनवाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु आवेदन जमा किया है । आवेदन की अंतिम सूची दिनांक 09/12/2020 को प्रकाशित की गई थी जिसमें मेरी पत्नी संध्या ने 56.80 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था लेकिन अधिकारियों  की मिलीभगत से नियम विरुद्ध सूची में दुसरा स्थान पाने वाली महिला की समिति द्वारा नियुक्ति की अनुशंसा की गई है । जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती नियम के विरूद्ध है । 

वही मेरी पत्नी ने समिति द्वारा लिये गये निर्णय को गलत मानते हुए मैनें दिनांक  15/12/2020 को दावा आपत्ति ली गई जिसके 06 माह बाद भी मुझे न्याय नही मिला । इस दौरान रवि ने अपनी पत्नी को भर्ती नियमों का पालन करते हुए तथा दिनांक 24/09/2020 को जारी विज्ञप्ति को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत आगनवाड़ी केन्द्र क्रमाक 10 ग्राम गवाखेडा की जारी अंतिम सूची में 56.80 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान पाने वाली मेरी पत्नी संध्या को नियूक्ति देने की गुहार लगाई ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?