Viral Video : सफाईकर्मी ने जड़ दिया सीएमओ को थप्पड़, मामला गरमाया, सीसीटीवी फूटेज वायरल !




देवास/बागली(सोमेश उपाध्याय)

देवास जिले की बागली विधानसभा की करनावद नगर परिषद में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी द्वारा नप सीएमओ महेश कुमार शर्मा को थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारीनुसार सफाई कर्मचारियों में तनख्वाह काटने के मुद्दे पर रोष था,इसी मुद्दे पर आवेदन देने पहुँचे व मामले में कहासुनी के बाद मारपीट करि।मामला गरमाने के बाद पुलिस भी पहुँची व दोनों पक्षो को तीतर-बितर किया।मामले को लेकर सीएमओ शर्मा द्वारा हॉटपिपल्या थाने पर शिकायती आवेदन भी दिया गया है,जिसमें बताया गया है कि दैनिक  वेतन भोगी सफाई कर्मी  ब्रह्मजीत पिता  श्रवण , सोनू  पिता सुंदरलाल  , विजय पिता दीपक ,  शेखर पिता दीपक ,  किशोर  पिता रतनलाल  आदि ने झूमाझटकी करते हुए  वेतन काटने का कारण पूछने लगे और कहा की अभी तक हमारा वेतन किसी ने नहीं कटा आप काटने वाले कौन है । शर्मा ने उन्हें समझाते हुए  कहा की ड्यूटी पर अनुपस्थित होने के कारण वेतन काटा गया है उन्होने सफाईकर्मीयो से कहा आप अपनी ड्यूटी करें । इस दौरान सफाईकर्मियों द्वारा गाली-गलौज करते हुए एक साथ  हमला कर दिया । जिससे सीएमओ शर्मा को  आंख,  कान मे चोट आई है वही एक दांत टुट गया । शुक्रवार शाम तक सफाईकर्मीयो पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की ।  घटना का सीसीटीवी फुटेज भी बाहर आया है जिसमे सफाईकर्मीयो द्वारा एकसाथ सीएमओ के साथ मारपीट की जा रही है  जिससे आंख, कान , मुंह पर  चोट आई है। 



पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रकरण को लेकर जांच की जा रही है।हकांकि  अभी तक कोई कार्यवाही की खबर सामने नही आई है।  इस मामले को लेकर नगर परिषद करनावद की प्रशासक व बागली तहसीलदार राधा महंत का कहना है की घटना को लेकर कार्यवाही करते हुए  पुरी जानकारी  कलेक्टर देवास को प्रेषित की जा चुकी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि   सीएमओ शर्मा की छवि एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की रही है।सीएमओ शर्मा का पूरे मामले को लेकर यही कहना है कि उन्होंने पारदर्शिता रखते हुए नियमानुसार केवल  अनुपस्थित सफाईकर्मीयो का वेतन  काटा था । घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।वही अधिकारी वर्ग में असुरक्षा का भाव उतपन्न हो रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?