वीडियो : क्या पेट्रोल पम्प द्वारा की जा रही थी पेट्रोल की चोरी ? फिर क्या किया ग्राहक ने ?

आष्टा में कम पेट्रोल पंप द्वारा कम पेट्रोल देने का मामला ? ग्राहक ने मचाया हंगामा ! 



आष्टा । कन्नौद रोड स्थित मुकाती पम्प के नाम से चर्चित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल कम नापने का मामला  सामने आया है। जानकारी अनुसार आष्टा के कन्नौद रोड स्थित मुकाती की बावड़ी पर बने मेजरदवे पेट्रोल पम्प जो मुकाती पेट्रोल पंप के नाम से भी जाना जाता है, का यह पूरा मामला है। आष्टा कन्नौद मार्ग पर बीच शहर में चल रहा पेट्रोल पंप एक बार फिर पेट्रोल कम मापने को सुर्खियों में आ गया है । बता दे इस पेट्रोल पंप द्वारा ग्राहकों को पेट्रोल डीजल कम मापने की शिकायत पहले भी हो चुकी है ।

आष्टा निवासी अभय के अनुसार उन्होने मेजर दवे पेट्रोल पंप से 100 रुपये का दो बार पेट्रोल भराया लेकिन शंका होने पर जब पेट्रोल पंप जाकर वापस पेट्रोल को नापने की मांग की तो पहले मौजूद पैट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आनाकानी की बहुत देर बाद हंगामा करने के बाद जब पेट्रोल नापा गया तो 400 ग्राम के लगभग पेट्रोल कम पाया गया। जिसके बाद पेट्रोल पंप से ऊक्त पेट्रोल की रसीद प्राप्त कर जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया।  

ताजा जानकारी अनुसार मामले में एसडीएम विजय कुमार मंडलोई को एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होने बताया कि पेट्रोल पंप से संबंधित एक आवेदन आया है जिस पर खाद्य निरीक्षक को जांच के  आदेश दिये गए हैं। 

इधर पेट्रोल पंप कर्मचारी ने इस संबंध में किसी भी प्रकार से अपना पक्ष नही रखा। कैमरे पर कर्मचारी कहता रहा कि हमारे मैनेजर और बाकी अन्य जिम्मेदार इसके बारे में कहेंगे। 

कुछ दिन पहले ही हमारे द्वारा निरीक्षण किया गया था, तब इस प्रकार की कोई कमी हमारे सामने नही आई थी। यदि किसी ग्राहक ने शिकायत की है तो यह जांच का विषय है।   

- Milind Alti, Asst. Sales Officer, HPCL

इधर पेट्रोल पंप मैनेजर सुमित ने इस मामले में कहा कि हमारे पास 5 लीटर का माप है और हम हर ग्राहक के अधिकार का सम्मान करते हैं। गाड़ी का कांटा नही उठना और एवरेज नही देना यह पेट्रोल मापने के मापदंड नही हो सकते हैं। हमारे द्वारा सभी नियमों का पालन किया गया है और 400 ग्राम पेट्रोल कम देने की बात बेबुनियाद है। 




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?