समीर रॉय हत्याकांड : सुपारी लेकर रचा गया था हत्याकांड ? मृतक समीर की पत्नि ने प्रेस वार्ता में पुलिस की जांच को बताया गढ़ी हुई कहानी !


  • निकिता रॉय का आरोप : पुलिस गढ़ रही कहानी, असली आरोपी को बचाया जा रहा 
  • समीर रॉय हत्याकांड : प्रेस वार्ता में समीर की पत्नी ने कैमरे और महिला मित्र की कहानी झूठी बताई !
  • क्या चिंटू रघुवंशी मामाजी से भी बड़ा है जो पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं कर रही : नीकिता रॉय



देवास। समीर रॉय हत्याकांड के चलते उनकी पत्नी नीकिता रॉय का कहना है कि अब तक इस मामले में चिंटू रघुवंशी को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया है ? जबकि मुख्य आरोपी वही है। उन्होनें पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्र चिन्ह लगाते हुए कहा कि क्या चिंटू रघुवंशी मामाजी से भी बड़े है, उन पर कार्रवाई नहीं होने से लगता है कि उनकी पहुंच मामाजी से भी ज्यादा है। अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है ना ही उसे गिरफ्तार किया गया है। निकिता रॉय ने आरोप लगाते हुए कहा की उनके पति की प्लानिंग से हत्या की गई है, वह इस प्रकरण में न्याय चाहती है। वहीं पुलिस ने कैमरा किराए पर देने की बात और आपसी विवाद की बात कही थी उसको निकिता रॉय पुलिस के द्वारा गढ़ी कहानी बता रही है। इस संबंध में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान कैमरा किराए पर देने वाला व महिला मित्र की बात जो पुलिस ने बताई उसे भी गलत ठहराया है। प्रेस वार्ता के दौरान आयुष जैन व साहिल मौजूद थे उन्होनें भी इस बात को पुलिस की बनी हुई कहानी बताया है। 

बीते चार दिनों पूर्व समीर रॉय करोली नगर में समीर रॉय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद उनकी पत्नी निकिता रॉय का बार-बार एक ही आरोप रहा की उनके पति की हत्या भाजपा नेता चिंटू रघुवंशी ने की है। पुलिस उसे क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है ? शुक्रवार को इसी संबंध में उन्होनें प्रेस वार्ता के दौरान बताया की उनके पति की प्लानिंग के साथ हत्या की गई है। उन्होनें पुलिस की कार्रवाई पर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर गलत कार्रवाई कर रही है साथ ही कहानी गढ़ कर मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया है। इस दौरान कैमरा किराए पर देने वाले आयुष जैन व साहिल भी मौजूद थे उन्होनें भी कहा की पुलिस इसमें कहानी बना रही है। यहां तक की हर्षल बांगर की भी कहानी का हिस्सा बताया गया है। निकिता रॉय ने बताया की ना तो आयुष जैन को जानती है ना ही साहिल पठान को वह पहचानती है लेकिन उन्होनें भी मीडिया के सामने आकर सही बात बताई है। निकिता रॉय ने कहा है कि इस मामले को लेकर निष्पक्ष जांच हो और उन्हें न्याय मिले। उन्होनें कहा की अगर उन्हें यहां पुलिस ने न्याय नहीं मिलता है तो वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री तक जाकर न्याय की गुहार लगाएंगी। 

2013 से ही हमें प्रताड़ित किया जा रहा है ।

नीकिता रॉय ने बताया की 8 वर्ष पूर्व 1 जून 2013 पीयूष उर्फ बिट्टू पिता अशोक रघुवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले को लेकर उस समय से दोनों परिवारों के बीच विवाद बने हुए थे। वहीं मंगलवार को भी 1 जून थी और मृतक पीयूष की 8 वीं पुण्यतिथि थी। उसी दिन पीयूष के हत्यारे समीर रॉय को गोली मारकर हत्या का चार आरोपी फरार हो गए थे। उन्होनें बताया कि 2013 से ही उनके पति समीर के पीछे पड़े हुए थे तभी से हम लोग प्रताड़ित हो रहे थे। और उस केस में भी उनके पति को झूठा फसाया गया था। निकिता रॉय ने कहा की उनके पति की हत्या से उन्होनें बदला लिया है। उन्होनें पुलिस की कार्रवाई पर आरोप लगाते हुए कहा की वह राजनीतिक दबाव में है। उन्होनें कहा की चिंटू रघुवंशी का भी क्रिमिनल रिकार्ड है और ऐसे लोग भाजपा में है। 

कैमरा किराए से देने की बात झूठी....!

इस संबंध में आयुष जैन ने बताया की उनके एक मित्र रोहित है उन्होनें मुझसे कहा की उन्हें कैमरा चाहिए उनसे मैंने किराया भी नहीं मांगा था। करीब 20 दिनों तक उन्हें कैमरा नहीं मिला था। जिसके बाद उन्होनें पुलिस थाने जाकर आवेदन दिया था। आवेदन देने के बाद 29 मई को कैमरा वापस मिल गया था। आयुष जैन ने बताया कि वह मृतक समीर रॉय को पहचानते तक नहीं है। इस बात को लेकर निकिता रॉय ने सवाल किया है कि जब आयुष जैन को कैमरा 29 मई को दे दिया था तो यह बात पुलिस ने कैसे हत्याकांड में जोड़ दी यह समझ से परे है। 

महिला मित्र की बात झूठी.....!

इसी बात को लेकर साहिल ने बताया कि पुलिस ने जो महिला मित्र की बात कही है वह गलत है। रोहित मेरा दोस्त है और मेरे कुछ केसेस में पार्टनर है। कई थानों पर हमारे विरूद्ध अपराध भी दर्ज है। 

चारों आरोपी को भी छोड़ दो

निकिता रॉय ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार चारों आरोपियों को छोड़ दो और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। उन्होनें कहा कि सुपारी लेकर हत्याकांड रचा गया था 1 जून 2013 को पीयूष रघुवंशी की हत्या हुई थी। आठ साल के बाद 1 जून 2021 को समीर की हत्या कर बदला लिया गया है। इसमें मुख्य आरोपी चिंटू रघुवंशी है उसे गिरफ्तार किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?