दुखी परिवार के लिए बने देवदूत युवा कांग्रेस नेता .... !

झांसी के ग्राम बिजौली के दुखी परिवार के लिए बने देवदूत युवा कांग्रेस  नेता .... ! प्रदेश प्रवक्ता  चिराग सिंह परमार




संवाददाता आरबी (सोनू) मीणा

एक ओर पूरे देश में कोरोना जैसी भयंकर बीमारी का आतंक पसरा हुआ है। कोरोनाकाल में कई घरों के दीपक बुझ गए । कोरोनाकाल में झांसी से 10 किलोमीटर दूर ग्राम बिजौली के एक परिवार शेखर और सीमा का हंसता खेलता परिवार इससे उजड़ गया । परिवार के 3 सदस्य कोरोना काल के मुंह में समा गया । कुछ दिन बाद शेखर और उनकी पत्नी भी कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से पीड़ित होकर भगवान को प्यारे हो गए। वही अब  परिवार के बच्चों से अपने मां-बाप का साया हट गया। जब वरिष्ठ पत्रकार बृजेश मिश्रा के द्वारा परिवार की गरीबों को विस्तार रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से साथ ही  अपने चैनल के माध्यम से खबर को दिखाया गया वही खबर के 3 दिन बाद ही खबर को देखते ही मदद के लिए आए शुजालपुर तहसील के ग्राम पंचायत कमलिया के  युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता चिराग सिंह परमार ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के निर्देश के अनुसार झांसी के ग्राम बिजौली के दुखी परिवार के लिए 3 माह का राशन अपनी संस्था ‘वृक्ष‘ द्वारा दिया। गरीब परिवार के लिए देवदूत बनकर पहुंचे चिराग सिंह परमार ने अपनी खुद की गाड़ी में 3 माह का राशन लेकर लाचार परिवार के पास पहुंचे साथ ही  चिराग सिंह परमार के द्वारा आए दिन अपने क्षेत्र में  भी गरीबों के हित में  कई कार्य किये गये । झांसी के वरिष्ठ अधिकारियों और क्षेत्र वालों ने चिराग सिंह  परमार का ह््रदय से  धन्यवाद दिया । 






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?