Dewas News - पंचायत कार्य में लापरवाही बरतने पर 03 पंचायत सचिव दण्डित !



भारत सागर न्यूज़, देवास। देश में आये दिन ग्राम पंचायतों में हो रही अनियमितताओं को लेकर बातें सामने आ रही है। पंचायतों में होने वाले भ्रष्टाचार की सजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ती है। कुछ इसी प्रकार का मामला देवास जिले की 3 पंचायतों में भी सामने आया है। जनपद पंचायत सोनकच्छ अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपल्याबक्सू, भुतियाखुर्द एवं दौलतपुर के सचिवों द्वारा मनरेगा योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं के कार्यों में लापरवाही बरती जाने के कारण मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान ने उन्हें दंडित किया है। बता दें ग्राम पंचायत पिपल्याबक्सू के सचिव राजेश चन्द्रवंशी, ग्राम पंचायत दौलतपुर के सचिव धीरजसिंह सेन्धव तथा ग्राम पंचायत भुतियाखुर्द के सचिव प्रेमसिंह यादव को शासन की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा एवं अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर उनके द्वारा प्रस्तुत उत्तर संतोषजनक नही पाये जाने की दशा में उक्त तीनों सचिवों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए असंचयी प्रभाव 01-01 वेतनवृद्धि रोकी जाकर दण्डित किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?