Dewas News/Crime - शहर में सनसनी ? पैरोल पर आए युवक की गोली मारकर हत्या !

पीयूष रघुवंशी हत्याकाण्ड के आरोप में जेल में कैद था मृतक  !



भारत सागर न्यूज, देवास । शहर के बीच दोपहर में थाना सिविल लाइन अंतर्गत एक युवक की अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। बताया गया है कि उक्त व्यक्ति बीते वर्ष कोरोनाकाल के दौरान पैरोल पर जेल से आया था। वह भी हत्या के अपराध में जेल में बंद था। गोली लगने के बाद कुछ लोग गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक सहित सिविल लाइन थाना पुलिस सहित अन्य बल पहुंचा था। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है। इस दौरान जिला चिकित्सालय में काफी लोग इकट्ठा हो गये थे। 



🧯देवास के एमजी हॉस्पिटल में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के श्रेय लेने की राजनीति शुरू...?


 दोपहर को सिविल लाइन थाना अंतर्गत करोली नगर निवासी समीर रॉय नामक व्यक्ति की किन्हीं अज्ञात ने उसके घर से कुछ दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इस बात की सूचना जब समीर व उसके परिजनों को लगा तो वे तत्काल समीर को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर गए थे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया था। इस संबंध में बताया जा रहा है कि करीब 8 वर्ष पूर्व 31 मई व 1 जून 2013 की दरमियानी रात्रि को पीयूष रघुवंशी की गोली मार कर हत्या हुई थी इसी मामले में मृतक भी सजा काट रहा था। जानकारी अनुसार मृतक पीयूष रघुवंशी की 1 जून को पुण्यतिथि भी थी। जब से इस मामले में आरोपी समीर रॉय जेल में बंद था। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते वह जेल से पैरोल पर अपने घर आया हुआ था। सूत्रों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते समीर की हत्या की गई है। 




📲 देवास में प्रभारी मंत्री और सांसद की सक्रियता ही संकट काल में जनता के बीच राहत साबित हुई! प्रभारी मंत्री का अचानक देवास से मोह भंग होना भी चर्चा का विषय है ?📲 देवास में प्रभारी मंत्री और सांसद की सक्रियता ही संकट काल में जनता के बीच राहत साबित हुई! प्रभारी मंत्री का अचानक देवास से मोह भंग होना भी चर्चा का विषय है ?


बताया गया है कि सोमवार दोपहर में वह अपने घर पर था, इसी बीच उसके घर के सामने कोई अज्ञात लोग आए और उसे गोली मारकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में हत्या का कारण व हत्यारों को तलाशने में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक किसी भी गिरफ्तारी की जानकारी नही मिली है। हत्या में कितने लोग शामिल थे अथवा क्या कारण थे इस बारे में भी फिलहाल खोजबीन जारी है। 

    मामले में  नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने कहा है कि समीर पिता रंजन रॉय नामक व्यक्ति है जिसकी किन्हीं अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक धारा 302 में आरोपी था जो कोरोना काल के दौरान पैरोल पर आया था। आसपास से सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं।


समाचार जानकारी आने तक जारी हैं..... 

लगातार समाचारों के लिए हमारे चैनल को सब्स्क्राइब अवश्य करें - 

https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?