Video: समीर रॉय हत्याकांड का पुलिस ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा ! 4 गिरफ्तार ? परिजन अभी भी असंतुष्ट !




भारत सागर न्यूज। मंगलवार को दोपहर में हुए समीर राय हत्याकांड का खुलासा आज पुलिस ने प्रेस वार्ता में किया ।  इससे पहले बता दें आजीवन कारावास की सजा काट रहे समीर राय जेल से पैरोल पर छूटकर घर आए थे, जिनकी मंगलवार शाम को स्कूटर सवार ने फोन लगाकर बाहर बुलाया और गोली मार हत्या कर दी थी। इस मामले में बुधवार को मृतक का भाई छोटू उर्फ गौरव राय, पत्नी निकिता राय और दो साथी सिविल लाइन थाने केस दर्ज करवाने पहुंचे थे। 

पुलिस ने इस मामले में पहले ही मृतक की सास ज्योति दुबे के बयान के आधार पर मंगलवार रात में अज्ञात 4 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इसका मृतक की पत्नी ने विरोध करते हुए कहा था कि हमने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई और आपने पहले से क्यों मामला दर्ज कर लिया ? वहीं गत दिवस मृतक की पत्नि ने सिविल लाइन थाने पर कहा था कि हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं, मैं घटना स्थल पर थी मैंने नाम बताया तो उसके खिलाफ केस दर्ज क्यों नहीं किया ? महिला ने कहा, गोली चलाने वाले युवक ने फायर करने के बाद कहा, हमने हमारे साथी का बदला ले लिया है। स्कूटर पर जाते समय एक युवक ने कहा, जाओ उसे संभालो। इस दौरान पूरे मोहल्ले वालों ने उसे हत्या करते हुए युवकों को देखा है। मैं भी आरोपियों के सामने आने पर पहचान लूंगी। पुलिस ने मेरी मम्मी से बात कर कागज पर लिख लिया और उस पर हस्ताक्षर करवाकर रात में ही केस दर्ज कर लिया। मेरी मां को मामले की पूरी जानकारी नहीं थी।




इधर पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में फिलहाल विवेचना जारी है। पुलिस के अनुसार हत्या के मामले में रोहित शर्मा, गोविंद चौधरी, बबल उर्फ विजय राजपूत व गंजू उर्फ विजय मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार जिन चार बदमाशों को पकड़ा है यह छोटे अपराध करते रहते हैं। वहीं इसी मामले में विवाद किसी कैमरे को लेकर भी सामने आ रहा है। हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में विवेचना कर रही है। 

समीर राय हत्याकांड वाले मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा है व गिरफ्तार कर उनपर धारा 302 , 34 , 120 बी भादवी 25 , 27 आर्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है । मृतक समीर राय 2013 के हत्या के प्रकरण में सजा काट रहा था जो कि पैरोल पर 2 माह से बाहर होकर घर पर रह रहा था । वहीं उसकी हत्या होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी । प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज व कथनों के आधार पर की गई है । जिनकी पहचान रोहित शर्मा , गोविंद चौधरी , विवेक सिंह , विजय मालवीय के रूप में हुई है । सभी आरोपी देवास के निवासी है और समीर राय से जुड़े हुए थे । जो कि किसी विवाद के चलते उसके घर पर पहुंचे थे । जब विवाद ज्यादा हो गया तो गोविंद चौधरी ने बंदूक निकाल कर गोली चला दी । गोली समीर राय की छाती में जा लगी जहां उसे जिला अस्पताल लाया गया वहीं डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । चूंकि विवाद बढ़ने के बाद समीर राय को गोली मारी गयी थी इसलिए यह खबर आग की तरह पूरे शहर में फेल गई । समीर राय खुद हत्या के दोष में सजा काट रहा था । वहीं पूरे प्रकरण में हर बिंदुओं को लेकर जांच कर विवेचना की जा रही है । पुलिस द्वारा आरोपियों के इस्तेमाल की बंदूक , गोलियां , 2 एक्टिवा व कपड़े जप्त किये गए है । 







इधर मृतक की पत्नि प्रेस वार्ता के बाद पुलिस अधीक्षक को आवेदन देने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पंहुची। इस दौरान उन्होने मीडिया से चर्चा में बताया कि कार्यवाही में और भी आरोपी हैं। पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच नही कर रही है। कृपया मेरी मदद कीजिए और मुझे न्याय दिलाइये। उनका कहना था कि पुलिस उनके कहे अनुसार प्रकरण दर्ज नहीं कर रही है और जांच नहीं कर रही है । जिसमें फिर आज भाजपा नेता का नाम लिया । हालांकि जब कोई सबूत उस तौर पर मीडिया द्वारा मांगा गया तब मृतक की पत्नी के पास कोई जवाब नहीं था ।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?