Video लॉकडाउन में भी डांस, ड्रामा ! ऑनलाइन प्रतियोगिता में सामने आई प्रतिभाएं...Dance, drama even in lockdown! Talent revealed in online competition...

  • देवास जिला प्रशासन की अच्छी पहल- ऑनलाइन प्रतियोगिता
  • कोरोना काल में बच्चों की प्रतिभाएं आई सामने 
  • महिला एवं बाल विकास विभाग के डांस, ड्रामा, सिंगिंग प्रतियोगिता 
  • ऑनलाइन प्रतियोगिता में लगभग 800 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया
  • लॉक डाउन में भी डांस, ड्रामा प्रतियोगिता में सामने आई 782 प्रतिभाएं । 
  • निः शुल्क एंट्री के माध्यम से हुई प्रतियोगिता 



देवास । कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दरमियान भी जिले की प्रतिभाएं छुपी नही रह सकी । महिला बाल विकास और जिला प्रशासन द्वारा बीते दिनों 3 साल से 18 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित की गई डांस तथा ड्रामा प्रतियोगिता में 782 बच्चों ने उत्साह से भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । महिला बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल ने बताया कि तीन आयु वर्ग की इस प्रतियोगिता में 3 साल से लेकर 18 साल के बच्चों ने अपने डांस और ड्रामा के वीडियो भेजकर भाग लिया । चार निर्णायकों ने मिल कर सभी वर्ग में 13-13 प्रतिभाओं का चयन किया । जिला प्रशासन की पहल पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रशासन के द्वारा ही हर वर्ग के लिए कैश इनाम भी रखा गया था । तीनो वर्गों में 13-13 चयनित बच्चों को 36 हजार रुपए के इनाम बच्चो को मिलेंगे । आज घोषित किये गए परिणामों के अनुसार 3 से 6 आयु वर्ग में जीनल राठौर प्रथम,पारखी जोशी द्वितीय,तथा आरहम ओरा ने तृतीय पुरस्कार जीता । इसी तरह 6 से 10 साल आयु वर्ग में तोषणी डागा प्रथम,सोनाक्षी शर्मा द्वितीय तथा प्रियानी चक्रवर्ती तृतीय रही । 10 से 18 वर्ष के आयुवर्ग में केशवी उपाध्याय प्रथम, भाव्या श्रीवास्तव द्वितीय, तथा मयंक सोलंकी तीसरे स्थान पर रहे । सभी विजेताओं को 15 जून को पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन के समन्वय में शहर की शोशल मीडिया पर सक्रिय सामाजिक संस्था एमपी 41 ने सराहनीय भूमिका निभाई ।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?