पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल व पांच बाइक की जब्त

 पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल व पांच बाइक की जब्त



देवास। जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के निर्देशानुसार अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में हाटपिपलिया पुलिस ने 10 हजार रूपए का इनामी बदमाश संतोष उर्फ सुरेंद्र तंवर उम्र 32 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर हाटपीपल्या थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और उनकी टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। जिसकी तलाशी लेने पर 12 बोर की देसी  पिस्टल भी जप्त की गई है। पूछताछ करने पर शातिर बदमाश संतोष ने 5 मोटरसाइकिल चुराना भी कबूल किया है जिन्हें पुलिस ने आरोपी की द्वारा बताए गए विभिन्न स्थानों से जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इसके एक और साथी बबलू का भी नाम भी पूछताछ में सामने आया है जिसकी तलाश जारी है।

थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि आरोपी की पुलिस को वर्ष 2012 दर्ज प्रकरण में भी तलाश थी  तथा इस अपराधी पर पुलिस ने 10 हजार रूपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। इस शातिर बदमाश की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी सहित उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक आरसी पोरवाल,  प्रधान आरक्षक संतोष जवारिया, प्रधान आरक्षक श्यामसुंदर दीक्षित, आरक्षक राजेश गरवाल, लोकेश मेहरा, अरुण शर्मा कमलसिंह, राजु मुजलदा तथा अर्जुन सिंह का विशेष योगदान रहा। इस प्रकरण में कार्यवाही करने वाली पूरी टीम को वरिष्ठ अधिकारियों ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?