नेमावर की बेटियों को इंसाफ दो, सीबीआई जांच की मांग कि

 

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि 



जावर। जावर ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ 2 मिनट का मौन धारण रख कर श्रद्धांजलि दी। देवास जिले के नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड के विरोध में कैंडल लगाकर मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस पूरे हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग भी रखी गई। जावर ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह ठाकुर ने कहा कि आदिवासी 3 बच्चियों के साथ दुष्कर्म करके निवस्त्र अवस्था में मार कर गाड़ दिया गया, जिसमे से 2 नाबालिग थी। माँ और 14 साल के भाई को भी मार डाला गया। इस पूरे प्रकरण में दोषी के साथ में 6 लोग और थे। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों को पुलिस और प्रशासन व क्षेत्रीय भाजपा विधायक पूरी तरह बचाने में लगे हुए थे, इसलिए 2 महीने से कोई कार्रवाई नहीं हुई और जांच में गुमराह किया गया। गड्ढे में शरीर को गलाने के लिए यूरिया और नमक भी डाला गया, यह उनकी हैवानियत दर्शाता है। आरोपियों को पहले पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा पर, बीजेपी विधायक आशीष शर्मा के कहने पर छोड़ दिया गया। अगर उस समय जांच पड़ताल कि जाती तो आज परिवार के पांचों सदस्य जिंदा होते। कांग्रेस ने मांग की है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो व इस मामले में आरोपियों के साथ मिलकर उन्हें बचाने के लिए और जांच प्रभावित करने के लिए पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी को सस्पेंड करें। श्रद्धांजलि देने वाले में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ऋषि पटेल, श्याम सोनी, नारायण उस्ताद, अहद सिद्दीकी, गब्बू माहेश्वरी, युवराज ठाकुर, हबीब मंसूरी, आरिफ मैकेनिक, अमरदीप वेद, जितेन ठाकुर, शाहरुख, भूरा, राजेश, असलम, भूरा, राहुल ठाकुर, पप्पू मिर्जा, संदीप मालवीय आदि लोग मौजूद थे। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?