भीम आर्मी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर की प्रेसवार्ता

देवास। नेमावर में एक ही परिवार के पांच लोगों की जघन्य हत्याकाण्ड के खिलाफ पूरे देश सहित प्रदेश के लोगों में रोष व्याप्त है। घटना के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर भीम आर्मी ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन, चक्काजाम एवं ज्ञापन दिया। ज्ञापन पश्चात भीम आर्मी के पदाधिकारी नेमावर में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। जिलाध्यक्ष हीरो सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार को नेमावर घटना को लेकर भीम आर्मी ने चामुण्डा काम्पलेक्स में प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तैय ने कहा कि जिस प्रकार से सोच समझकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। उसी प्रकार घटना में लिप्त सभी आरोपियों को फांसी मिलनी चाहिए। तभी मृत आत्माओं को शांति मिलेगी। अस्तैय ने बताया कि पीड़ित परिवार ने भी प्रदेश सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। इस घटना में मृत पूजा और पवन की माँ की हालत नाजुक है। भीम आर्मी ने विशेष उपचार की मांग प्रशासन से की है। घटना के दो दिन बाद भी पीड़ित परिवार को सुरक्षा नही मिली है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से चर्चा की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सुरक्षा बल पीडि़त परिवार के घर लगा दिया जाएगा। भीम आर्मी ने मांग की है कि घटना की जाँच सीबीआई से कराकर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। साथ ही जो भी इस घटना में लिप्त पाया जाता है उस पर कार्यवाही की जाए। जिला प्रशासन द्वारा दोषियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत जो कार्यवाही की गई है उसकी भीम आर्मी ने प्रशंसा कर धन्यवाद दिया। इस दौरान आजाद समाज पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजेश वर्शी, जिला प्रभारी रामप्रसाद दुजावरा, इंदौर जिला अध्यक्ष विनोद यादव आम्बेडकर, उज्जैन जिलाध्यक्ष रवि गुजराती, जिला उपाध्यक्ष कुं. चंचल परिहार, कोषाध्यक्ष जय कुमार चौहान, एड. सज्जन सिंह चौहान, अरुण धुलिया आदि उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?