ग्राम पंचायत फावड़ा में मजदूर की जगह मशीन से हो रहा मनरेगा योजना में काम, उपसरपंच ने लगाया आरोप!

                          ग्राम पंचायत फावड़ा में मजदूर की जगह मशीन से हो रहा मनरेगा योजना में काम, 
                          उपसरपंच ने लगाया आरोप !



 सोनकच्छ-कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में एक ओर जहां स्थानीय मजदूरों एवं प्रवासी मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर सोनकच्छ तहसील की सभी पंचायतों में बड़े पैमाने पर सरकार द्वारा मनरेगा कानून के तहत खेत सड़क योजना सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही है। ताकि यहां के कोरोना काल के संकट से जूझ रहे मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक संकट से उबारा जा सके। लेकिन इसके उलट राजनीतिक रसूखदारों द्वारा पदाधिकारियों एवं मनरेगा कर्मियों से मजबूत पैठ कि बदौलत बड़े पैमाने पर बिचौलिया किस्म के लोग मनरेगा के तहत संचालित हो रही  योजनाओं में खुलेआम जेसीबी मशीन से कार्य कराकर सरकारी खजाने की बंदरबांट कर रहे है !

ग्राम पंचायत फावड़ा में  कराए जाने वाले विकास कार्यों को मजदूरों से नहीं कराकर मशीनों से कराया जा रहा है। इससे गांव में रहने वाले गरीब मजदूर काफी परेशान है। इन मजदूरों से मनरेगा के तहत मजूदरी नहीं कराई जा रही है। मजदूरी नहीं मिलने से ग्रामीण अपने परिवार का भरण-पोषण तक ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे है। सबसे ज्यादा परेशानी उन मजदूरों की हो रही जिनके पास खेती करने के लिए एक इंच भी जमीन नहीं है। यह लोग केवल मजदूरी के भरोसे ही रहते है। ग्राम पंचायत फावड़ा के उपसरपंच मनोज सेंधव ने बताया हमारे गांव में  मनरेगा के तहत खेत सड़क बनाने के लिए पंचायत द्वारा काम करवाया जा रहा है लेकिन इस सड़क निर्माण कार्य में जेसीबी, पोकलेन मशीन का उपयोग किया जा रहा जिसकी शिकायत जनपद पंचायत सीईओ ,एसडीएम,जिला पंचायत सीईओ तक को कर चुके है उसके बाद भी किसी अधिकारी द्वारा इसऔर ध्यान नहीं दिया जा रहा है व बेखौफ होकर सरपंच,सचिव,ओर रोजगार सहायक द्वारा मशीनों से काम करवाया जा रहा है व शासन से पैसे वसूल करने के लिए फर्जी मस्टर में दूसरों के नाम पते और खाते नंबर भरकर पैसे डलवाकर निकाल रहे है। 

इस बारे में जब जनपद पंचायत सीईओ ब्रजेश पटेल से बात की तो उनका कहना है की मुझे शिकायत प्राप्त हुई है की फावड़ा पंचायत में सड़क निर्माण कार्य मशीन से हो रहा है जिसे में आज ही दिखवाता हु।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?