पेट्रोल में पानी मिले होने की शिकायत पर जाँच करने पहुँचे सहायक आपूर्ति अधिकारी,बनाया पंचनामा

 इंदौर भोपाल हाईवे पर सेल कम्पनी मेहतवाड़ा जावर जोड़ के बीच स्थित कीमती पेट्रोल डीजल पम्प पर सहायक आपूर्ति अधिकारी के द्वारा 4 घंटे तक बारीकी से जांच की गई,

जाँच के दौरान पेट्रोल में पानी की शंका पर भरवाया सेम्पल बनाया पंचनामा !


सीहोर-बता दे जावर जोड़ एव सेलकम्पनी के बीच मे बने कीमती डीजल पेट्रोल पम्प पर दो दिन पहले जावर निवाशी चेतन ठाकुर ने पेट्रोल में पानी होने की शिकायत सीएम हेल्फ़ लाईन पर दर्ज कराई गई थी एव राहुल राठौर निवासी जावर द्वारा पम्प के पेट्रोल की मिलावट को लेकर सोशल मीडिया ग्रुप में पोस्ट वायरल की एव जाँच अधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई !

मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी शिवकुमार तिवारी ने तत्काल सहायक आपूर्ति अधिकारी अशोक कुमार को निर्देश दिए जाँच कर रिपोर्ट पेश करने को लेकर मामले की जाँच करने पहुँचे आपूर्ति अधिकारी ने करीब 4 घण्टे तक बारीकी से की जाँच के दौरान कई अनियमितता पाई गई जिसका पंचनाम बनाया गया एव पेट्रोल में पानी की मिलावट होने की शंका पर पेट्रोल का सेम्पल लिया गया !

 पम्प मैनेजर महेश दुबे ,शिकायत कर्ता चेतन ठाकुर और राहुल राठौर के भी कथन लेकर जप्ती बनाई गई  एव चार पेट्रोल डीजल मापने वाले नोजल में से एक नोजल से 20 से 25 पॉइंट कम पेट्रोल दिया जा रहा था उस मामले मे नापतौल विभाग को जानकारी देने की भी बात कही गई ताकि जांच की जाए और पम्प पर आने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके ! 

जिला सहायक अधिकारी अशोक कुमार द्वारा बताया गया की जिले के वरिष्ट अधिकारियों के निर्देश पर जाँच की गई जाँच के दौरान पैट्रोल के टैंक में पानी होने की शंका है इसलिए पेट्रोल के सेम्पल लिए गए सेम्पल  जांच हेतु भेजे जायेगे जाँच में मिलावट पाई जाती है तो ठोस कार्रवाही की जावेगी !

जिला आपूर्ति अधिकारी शिवकुमार तिवारी ने बताया कि जाँच हेतु सहायक आपूर्ति अधिकारी कीमती पेट्रोल डीजल पम्प पर जाँच हेतु भेज दिए गए जाँच के दौरान अगर कोई अनियमितता पाई जाती है नियम अनुसार कार्रवाही की जावेगी !

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?