शर्म करो सरकार ! ना आवास, ना आश ! साल भर से अटका सीताराम का पीएम आवास ! हादसे में सोते परिवार पर ढहा कच्चा मकान

  • बीएनपी थाना अंतर्गत ग्राम बिलावली में भारी बारिश के चलते कच्चा मकान ढहा, 
  • 6 लोग मलबे में दबकर हुए घायल, रहवासियों ने सभी को सुरक्षित निकाल पहुंचाया एमजी
  • बाद में नगर निगम की टीम पहुंची मौके पर, मलबा हटाने का कार्य जारी 
  • घायलों में एक गर्भवती महिला व बच्चा भी शामिल 
  • जिला अस्पताल में घायलों का ईलाज जारी
  • राहत भरी खबर - कोई हताहत नहीं !





राहुल परमार / भारत सागर न्यूज़ / देवास 

वैसे तो नगर निगम देवास में भ्रष्टाचार चरम पर है। संभवतः तभी पिछले दिनों नगर निगम का घेराव हिंदु संगठन तथा कांग्रेस ने किया था। उक्त विरोध प्रदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में था। प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ पाने में गरीब सबसे पीछे की पंक्ति में आता है और जब तक उसका नंबर आता है तब तक अपात्र लोग उस गरीब के आवास को निगल चुके होते हैं। यहीं वजह है कि हर बार बारिश में हादसे साथ आते हैं। 

मामला देवास जिले के बीएनपी थाने का है जहां देर रात करीब 3 बजे शहर से 8 किलोमीटर दूर स्थित बिलावली में एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में कुल 6 लोग मलबे में दब गए थे। जिन्हें रहवासियों ने बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों में एक गर्भवती महिला व एक बच्चा भी शामिल है। उक्त मकान सीताराम नामक व्यक्ति का है। कच्चा मकान होने के चलते भारी बारिश में भरभरा कर गिर गया था। हादसे की सूचना क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम को दी। नगर निगम कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।




नगर निगम उपयंत्री जगदीश वर्मा ने बताया कि 6 लोग घायल है जिनमें किसी के कोई जनहानि नही हुई है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। 

इधर जिला अस्पताल के डॉ ने बताया कि 6 लोगों को यहां लाया गया था जिनमें से 4 लोग प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया है। वहीं एक गर्भवती महिला व एक बच्चे को ज्यादा चोंटे है जिन्हें भर्ती कर लिया गया है। जिनका इलाज जारी है। गर्भवती महिला को बीमा अस्पताल में ईलाज के लिए कहा गया है। 

जिला अस्पताल में भर्ती सीताराम ने बताया कि वह सब सो रहे थे तभी करीबन 4 बजे यह हादसा हो गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने हमें बाहर निकाला। 






ये हुए घायल - 

सीताराम पिता हरिसिंह 

कुंदन पिता सीताराम 

कमलाबाई पति हरिसिंह 

अभय पिता सीताराम 

आरती पिता सीताराम 

राधाबाई पति सीताराम 

इससे पहले भी देवास में मकान ढहने के हादसे हुए हैं। एक तो घायल अस्पताल में भर्ती हैं वहीं दूसरी ओर उनके सर की छत भी अब चली गई है। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सीताराम के अनुसार उन्होने करीब 4 से 5 बार नगर निगम में आवास योजना के लिए आवेदन किया है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें कागजों में उलझाकर रखा है। कभी पट्टे का बोलते हैं तो कभी अन्य दस्तावेजों का। वैसे तो नगर निगम में आवास योजना के नाम पर काफी भ्रष्टाचार हो रखा है लेकिन जिन्हें मकान का लाभ मिलना चाहिये वो अब भी अपने मकानों में खतरे की नींद से भयभीत हैं। सीताराम के अनुसार वे करीब 1 साल से आवास योजना के लिए परेशान हो रहे हैं लेकिन न तो उन्हें आवास मिला और न ही कोई अब आश बची है कि उन्हें ऐसी किसी योजना में लाभ मिलेगा जिससे उन्हें रहने के लिए घर मिल सके। बता दें पिछले दिनों कांग्रेस और हिंदु संगठन ने नगर निगम में आवास योजना को लेकर प्रदर्शन किये थे । 

लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये

https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?