मिट्टी के गणेश निर्माण कार्यशाला में पंहुचे प्रमुख राजनैतिक दल के पदाधिकारी



देवास। इटावा में चल रही मिट्टी के गणेश निर्माण कार्यशाला में 2 अगस्त को देश के दो प्रमुख दलों के पदाधिकारियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, एवं मिट्टी के गणेश की प्रतिमा निर्माण से लेकर उनके श्रृंगार तथा वितरण तक समस्त जानकारी ली। अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक है । इससे निर्मित कोई भी प्रतिमा पानी में घुलनशील नहीं होती है। विशेषकर गणेशजी की प्रतिमा जब प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई जाती है और स्थापना के पश्चात उसका विसर्जन होता है तो यह तालाबों, नदियों में घुल नहीं पाती एवं वर्षा काल के बाद जलस्तर कम होने पर खंडित रूप में पानी से बाहर दिखाई देती हैं जो कि हमारी आस्था को ठेस पहुंचाता है। गणेश उत्सव की शुरुआत जब हुई थी तब सभी जगह मिट्टी की प्रतिमा ही चलन में थी। मिट्टी के गणेश की प्रतिमा स्थापित करना भारतीय संस्कृति के अनुरूप है । कार्यक्रम के संयोजक आदित्य दुबे ने बताया कि जेम्स एकेडमी स्थित कार्यशाला पर भाजपा जिला महामंत्री, राजेश यादव, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रदीप चौधरी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजयसिंह झाला, पूर्व अध्यक्ष हिम्मत सिंह चावड़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश कानूनगो, पूर्व पार्षद संजय दायमा, पूर्व पार्षद छोटू सिंह गुर्जर एवं विजय सिंह चौहान द्वारा उपस्थित होकर प्रतिमा निर्माण में लगे कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन कर सभी के कार्य को सराहा गया एवं कार्यक्रम को वृहद स्तर तक पहुँचाने के लिए हर सम्भव सहायता के लिए विश्वास दिलाया। प्रतिमा निर्माण में लगे स्वयंसेवक अविनाश चौहान, ध्रुव, खुशबू परमार, नंदिनी, खुशी शर्मा, सूर्या परमार, मानसी, अदिति पाठक, मनीष सिरसवाल, वर्षा सूर्यवंशी, कोमल, रानी प्रजापत, पूजा मिश्रा, हृदयेश शर्मा, रेखा शर्मा, रानी शुक्ला, उदित गव्हाड़े की ओर मुख्य प्रशिक्षिका ऋचा दुबे ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?