पशु चिकित्सालय में भूख के कारण गायों की हो रही दुर्दशा, विश्व हिंदू परिषद ने की व्यवस्था.....

 पशु चिकित्सालय में भूख के कारण गायों की हो रही दुर्दशा, विश्व हिंदू परिषद ने की व्यवस्था 


देवास। शहर में आवारा मवेशियों की धरपकड़ नगर निगम के द्वारा कि जाती है, जहां मवेशियों को गौशाला भेज दिया जाता है व उससे पहले इन मवेशियों को पशु चिकित्सालय भेजा जाता है जहां उनका उचित उपचार कर मवेशियों को गौशाला भेज दिया जाता है। लेकिन पिछले दिनों पूर्व मवेशियों की धरपकड़ कर इन्हें पशु चिकित्सालय लाया गया जहां इनका उपचार किया जाकर इन्हें गौशाला भेजना था। किंतु यहां पर पशुओं के लिए भोजन की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसके चलते यहां पर पशु बगैर भोजन व पानी के मौत और जीवन के बीच अपनी अंतिम सांस तक मौजूद थे। यहां पर उनका उपचार भी नहीं हो पा रहा था और भोजन पानी भी नहीं मिल पा रहा था। जबकि उपचार के बाद से लेकर गौशाला भेजने की व्यवस्था निगम को भी देखनी पड़ती है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और इस बात की सूचना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को मिली तो वे पशु चिकित्सालय पहुंचे जहां गायों को खाने व पानी की व्यवस्था की गई थी।

विश्व हिंदू परिषद ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर हम पशु चिकित्सालय पहुंचे थे, जहां पर गायों की हालत काफी खराब थी। कई गाय मारने की हालत में थी जहां हमारे द्वारा चारे की व्यवस्था की गई वहीं निगम आयुक्त से मांग की है कि गायों के इलाज के साथ खाने की व्यवस्था भी की जाए नहीं तो हमारे द्वारा नगर निगम का घेराव किया जाएगा। उज्जैन रोड स्थित पशु चिकित्सालय में नगर निगम द्वारा शहर से घायल गायों को इलाज के लिए छोड़ा जाता है जहां पर गायों को इलाज तो मिलता है परंतु उनके खाने की कुछ व्यवस्था नहीं होती जिसके कारण उनकी दुर्दशा हो रही थी। 

लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये

https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?