ऐसे भरे रातभर गड्डे, सुबह फिर दिखाई देने लगे......!

 देर रात तक कांग्रेस कार्यकर्ता भरते रहे उज्जैन ब्रिज के गड्ढे,,,,,,



देवास। उज्जैन रोड़ ब्रिज पर पिछले दिनों बारिश के कारण गड्ढे हो गए थे, जिसके चलते कांग्रेसियों ने गड्ढों को भरने की मुहिम छेड़ी थी। हांलाकि निगम को चेतावनी भी दी थी जिसके बाद निगम ने चुरी डालकर कार्य की इतीश्री कर दी थी। उसके बाद सोमवार रात को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गड्ढों को भरने का कार्य किया था, लेकिन रात भर गड्ढे भर नहीं पाए और सुबह तक गड्ढे फिर से दिखाई देने लगे। कहा जाए तो कांग्रेस अपनी पार्टी में बने गड्ढों को भर नहीं पाई है अब सडक़ पर हो रहे गड्ढों को भरने का जो प्रयास किया वह भी विफल हो गया। 



ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिपेश कानूनगो के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार की रात उज्जैन रोड ओवर ब्रिज के लंबे समय से बने हुए गड्ढों को सीमेंट कांक्रीट से भरा। पिछले दिनों 4 अगस्त को भी ब्लॉक कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस द्वारा चुरी डालकर गड्ढों को भरा गया था तथा प्रशासन से मांग की गई थी कि कई बार ब्रिज के गड्डे दुर्घटनाओं का कारण बन चुके हैं। जिसकी वजह से यहां पर कई बार हादसे भी हो चुके हैं और गड्ढों के कारण ब्रिज पर अनेकों बार जाम की स्थिति भी बन जाती है। 4 अगस्त को कांग्रेसी नेताओं ने कहा था की अगर उक्त ओवर ब्रिज के गड्ढे नहीं भरे जाते हैं तो हमारे द्वारा सीमेंट कांक्रीट से गड्ढे भरे जाएंगे। यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसे देखते हुए सोमवार रात 11 बजे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्रिज के गड्ढे भरने का कार्य शुरू किया जो देर रात तक चलता रहा। उज्जैन से देवास को जोडने वाला एकमात्र ब्रिज एवं कई कालोनी जैसे नगर निगम कालोनी, रानीबाग, शिवशक्ति नगर, विश्वकर्मा नगर, त्रिवेणी नगर, विजय नगर, अलकापुरी, मुखर्जी नगर, अनुकूल नगर, राजाराम नगर, इटावा, त्रिलोक नगर, पुष्पकुंज, नौसराबाद आदि कालोनी होने के बावजूद भी यहां ध्यान नहीं दिया जा रहा था। यहां से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही कई जनप्रतिनिधि भी निकलते हैं लेकिन किसी ने भी उज्जैन ब्रिज की सुध नहीं ली। यहां की समस्या को देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंडित दिपेश कानूनगो ने ब्रिज के गड्ढों को भरने का बीड़ा उठाया और सोमवार की रात ब्रिज के गड्ढे भरे गए। 

गड्डे भरे लेकिन सुबह हालत जस के तस,,,,, 

उज्जैन रोड ब्रिज पर कई बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं जिसको लेकर युवक कांग्रेस एवं ब्लाक कांग्रेस द्वारा पहले चूरी से भराव किया गया था और चेतावनी दी थी कि अगर नगर निगम इसे रिपेयर नहीं करेगा तो हम करेंगे। जिसके बाद नगर निगम ने मुरम डाल कर इतिश्री कर ली थी। युवक कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस ने सोमवार देर रात इन गड्ढों की सीमेंट कांक्रीट से मरम्मत की। वैसे यह उज्जैन जाने का एकमात्र विकल्प है और यहां से कई कालोनियों के लोगों का आना-जाना लगा रहता हैं। इन गड्ढों के कारण हादसे का भय बना रहता है और कई बार हादसे भी हुए हैं। इसको लेकर कांग्रेसियों ने पहले चेतावनी दी थी पर नगर निगम ने सुध नहीं ली तो इसके बाद इन गड्ढों में सीमेंट कांक्रीट भरकर इनकी मरम्मत की थी। लेकिन रात को भरे गड्ढे पुन: पूर्व की भांति दिखाई देने लगे हैं, इससे यह जाहिर होता है कि कांग्रेस ने जिस तरह से सरकार चलाई थी वहां पर भी गड्ढे थे जो आज तक भर नहीं पाए हैं।

Advt.विधायक श्री सज्जनसिंह जी वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.जितेंद्र सिंह राणा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष


Advt.लोकप्रिय विधायक श्री सज्जनसिंह जी वर्मा को जन्मदिन की बधाई.सज्जनसिंह जी वर्मा  मित्र मंडल देवास


Advt.लोकप्रिय विधायक माननीय श्री सज्जनसिंह जी वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.कृष्णा ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष


Advt.रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक-हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं.... सौजन्य से. मनीष चौधरी फैन्स क्लब


                 




15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-सज्जन सिंह मीणा, नेवरी चौकी प्रभारी

..........................................................


15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-जवरसिंह कश्यप, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरी

...........................................................................................





 
















...............................................................................................


15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-डॉ. संजय शर्मा,प्रभारी शासकीय औषधालय

..................................................................................

                   15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई                          शुभकामनायें-सोनू सिंह बैस


......................................................................................................



15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें- दिलीप डागा पाटीदार,गुजराती चिल्ड वाटर





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?