भू-माफ़ियाओं के क़ब्ज़े से देवास पुलिस प्रशासन ने कराई 24 एकड़ ज़मीन मुक्त, पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही....!

  • भू माफ़ियाओं के क़ब्ज़े से देवास पुलिस प्रशासन ने कराई 24 एकड़ ज़मीन मुक्त 
  • पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही 
  • भूमाफ़ियाओं पर गौ हत्या,राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत हो चुकी है कार्यवाही



भू माफ़ियाओं के क़ब्ज़े से देवास पुलिस प्रशासन ने कराई 24 एकड़ ज़मीन मुक्त 




देवास- पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा थाना काटाफोड़ के ग्राम लेहकी में भू -माफ़ियाओं के क़ब्ज़े सेलगभग 24 एकड़ से भी ज़्यादा ज़मीन मुक्त कराई गई है ।आज सुबह ही जिला कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला व पुलिस अधीक्षक डा. शिव दयाल सिंह के निर्देश पर देवास पुलिस राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम लेहकी पहुँचकर भू- माफियाओं क्रमशः मीर खॉ के क़ब्ज़े से लगभग 0.95 हेक्टेयर,  हैदर खॉ के क़ब्ज़े से 0.83 हेक्टेयर, कल्ला खॉ के क़ब्ज़े से 1.17 हेक्टेयर, असग़र खॉ के क़ब्ज़े से 2.66 हेक्टेयर, ताज खॉ के क़ब्ज़े से 1.1 हेक्टेयर, हनीफ़ खॉ के क़ब्ज़े से  0.86 हेक्टेयर तथा मोमिन खॉ के क़ब्ज़े से 2.19 हेक्टेयर कुल 9.76 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गईं ।मौक़े पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रिया वर्मा , अनुविभ्गीय अधिकारी पुलिस राकेश व्यास, एसडीओ (फ़ारेस्ट) एस एल यादव तहसीलदार सतवास प्रियंका चौरसिया ,थाना प्रभारी कांटाफोड़ लीला  सोलंकी तथा कई थानों के थाना प्रभारी के साथ लगभग 100 जवानों का पुलिस बल एवं वन विभाग के लगभग 100 जवानों का बल मौजूद था ।

इन भूमाफ़ियाओं में से एक हनीफ़ ख़ान गौ हत्या के मामले में थाना काटाफोड़ में जेल भी जा चुका है एवं हनीफ़ खान पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा चुकी है ।साथ ही पूर्व में गौ हत्या के प्रकरण में हनीफ़ खान के साथीगणों मोमिन खॉ , जिबराइल खॉ , फारूक खॉ , सेत खॉ , इसराइल खॉ को भी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल के सीखचों के पीछे भेजा गया था ।

जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डा. शिव दयाल सिंह द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखने की बात करते हुए बताया कि ज़िले में किसी भी भूमाफिया  को चैन से रहने नहीं दिया जाएगा तथा उनके क़ब्ज़े से ज़मीन मुक्त कर संबंधित विभागों के सुपुर्द की जावेगी , यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी तथा भू माफ़ियाओं का ज़िले से सफ़ाया किया जावेगा ।





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?