Crime News- कलयुगी बेटे का ऐसा कहर.... माता-पिता को खाना पड़ा जहर Such a havoc of the son of Kaliyugi .... Parents had to eat poison

इकलौते बेटे से परेशान माता- पिता ने जहर खाकर की आत्महत्या



भारत सागर न्यूज़ / पुंजापुरा/देवास। जिले के पुंजापुरा क्षेत्र से दिल और दिमाग को झकझोरने वाली घटना सामने आई है। यहां कपूत पुत्र से प्रताड़ित होकर एक दंपत्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी अनुसार इस हृदयविदारक घटना में अपने इकलौते बेटे से परेशान हो चुके माता - पिता ने मजबूर होकर आत्महत्या का कदम उठा लिया। घटना की खबर के बाद पूरे नगर में मातम सा छा गया। जानकारी के अनुसार पुंजापुरा निवासी 50 वर्षीय ताराचंद राजपूत व उनकी 45 वर्षीय पत्नी ममता राजपूत ने अपने ही इकलौते बेटे गोपाल की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया। उपचार के लिए दोनों को इंदौर ले जाया गया लेकिन उन्होंने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शाम को पुंजापुरा में उनका अंतिम संस्कार किया गया।



बताया जा रहा हैं कि गोपाल अपनी गलत आदतों की वजह से कर्ज करता रहता था। यहीं नहीं उसे जुए -सट्टे की भी लत थी। इसके लिए वह घर, दुकान के गल्ले व बैंक खाते से रुपये निकाल लेता था। ताराचंद व ममता ने अपने बेटे को सुधारने की बहुत कोशिशें की व उसके पीछे लाखों रुपए बर्बाद कर उसे काम धंधे में लगाने का प्रयास भी किया। लेकिन अपनी बुरी आदतों के चलते उस पर अपने माता-पिता की बातों का कोई असर नहीं हुआ। अपने कपूत बेटे के आवारापन व समाज में हो रही बदनामी के डर से उन्होंने जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं। 

मामले में थाना प्रभारी बागली सुनीता कटारा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला बच्चे के द्वारा प्रताड़ित करने का सामने आ रहा है। फिलहाल इन्दौर में दम्पत्ति का मर्ग कायम किया गया है। मामला थाने पर आने पर कार्यवाही की जावेगी। इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है। 





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?