पानी के बिल में ईज्जत हुई पानी, 20 हजार की रिश्वत लेते धराये एकाउंटेंट .... Nagar Parishad Bhauransa accountant caught taking bribe of 20 thousand


https://www.bharatsagar.page/2021/10/fb-1.html

क्यों बन्द है व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पढ़ें - सिर्फ http://www.bharatsagar.page/2021/10/fb-1.html Bharat Sagar News



राहुल परमार, देवास/ भौंरासा । कहते हैं पृथ्वी का 70प्रतिशत हिस्सा पानी से भरा हुआ है। लेकिन आज पानी के बिल के बदले रिश्वत में धरे गये अकाउंटेंट को देखकर लगता है कि देश के कई विभागों का 70प्रतिशत हिस्सा घूस से भरा हुआ है। ताजा मामला देवास से महज 15 किमी की दूरी पर स्थित भौंरासा नगर पंचायत का हैं जहां  नगर परिषद के अकाउंटेंट हरीओम कछोले को लोकायुक्त उज्जैन ने रंगे हाथों पकड़ा है। अकाउंटेंट को निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व टीम आर नीरज, विशाल, अनिल व संजय पटेल द्वारा आवेदक मनीष यादव निवासी भौरासा से पानी प्रदाय के बिल की राशि निकालने के एवज़ में 20 हज़ार की रिश्वत राशि लेते गिरफ़्तार किया गया है। जानकारी अनुसार घूस की यह राशि कुल पेमेंट की 40 प्रतिशत राशि थी। आवेदक की ट्यूबवेल से पचास रुपए प्रति टेंकर के हिसाब से पानी लिया गया था । मामले मे  कुल राशि 2,22,360/- देय थी लेकिन फिलहाल एक लाख का पेमेंट जारी करने हेतु कछोले ने 40 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी थी जिस पर कार्यवाही करते हुए उज्जैन लोकायुक्त ने कार्यवाही की है।





देखना होगा कि उक्त मामले में आगे की जांच क्या रंग लाएगी क्योंकि रंग तो अकाउंटेंट के हाथों पर लगा होगा लेकिन अकाउंटेंट का मुंह तो कुछ और ही कह रहा है । कही ऐसा तो नही कि बड़ी मछली के फेर में छोटी मछली फंस गई। बताया तो यह भी गया है कि अकाउंटेंट यहाँ कुछ समय पहले ही आये हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?