शर्मनाक: इलाज के बहाने डॉक्टर ने की घिनौनी हरकत, आक्रोशित लोगों ने Doctor की कर दी सुताई, प्रकरण दर्ज !

आशिक मिजाज औरतखोर बंगाली डॉ निर्मल मजूमदार पर महिला मरीज ने लगाया छेड़खानी का आरोप पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज


क्यों बन्द है व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पढ़ें - सिर्फ http://www.bharatsagar.page/2021/10/fb-1.html Bharat Sagar News

कन्नौद, चंचल भारतीय

कन्नौद तहसील के ग्राम सोनखेड़ी में डॉक्टर द्वारा क्लिनिक पर ईलाज के दौरान छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार महिला अपने ससुर के साथ गुरुवार सुबह अपनी बीमारी का इलाज कराने सतवास रोड कन्नौद बंगाली डॉ निर्मल मजूमदार के क्लीनिक पर आई थी । इस दौरान ससुर बाहर बैठे थे तभी डॉक्टर ने महिला से छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद आक्रोशित समाजजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर उसके क्लीनिक व घर तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला और जैसे तैसे भीड़ को नियंत्रित किया। फिलहाल डॉक्टर के विरुध्द विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। 



यह था मामला .............

    प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मरीज क्लीनिक की बेंच पर लेटी थी और ससुर देवकरण क्लीनिक के बाहर बैठे थे तभी डॉ निर्मल मजूमदार ने बुरी नियत से हाथ पकड़ कर बोला कि तुम बहुत स्मार्ट लग रही हो और डॉक्टर ने उसने अपने हाथ में किस करने का इशारा किया तो महलि ने अपना हाथ डॉक्टर से छुड़ाने की कोशिश की तो डॉक्टर ने महिला का हाथ छोड़ दिया और कहा कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह महिला को जान से खत्म कर देगा। बोतल लगाने के बाद पीड़िता मरीज अपने ससुर देवकरण के साथ घर चली गई और डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई पति काम पर गए हुए थे जब शाम को महिला के पति घर आए तो महिला ने पूरी घटना बताई। जिसके बाद औरतखोर बंगाली डॉक्टर निर्मल मजूमदार के विरुद्ध पीड़ित महिला के समर्थन में आक्रोशित समाजजनों के द्वारा डॉक्टर बंगाली से मारपीट कर उसके क्लीनिक व घर तोड़फोड़ की व नारेबाजी करने लगे जिस दौरान आसपास के रहवासियों के द्वारा पुलिस थाने पर सूचना पर थाना प्रभारी शिव मूरत यादव व उनकी टीम के उप निरीक्षक अरविंद भदौरिया, लोकेश कुशवाह, रमेश पचलानिया, एसआई विनय तिवारी, आरक्षक अर्पित जयसवाल, प्राण सिंह बघेल, मोहन चौहान, सहित दर्जनभर से अधिक रिजर्व बल के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रण में किया। थाना प्रभारी शिव मूरत यादव ने पीड़ित महिला के समर्थकों से थाने चलकर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही देवास गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहन पटेल, सीमा सलाम, की पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना कन्नौद महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक रमनदीप हुंदल ने धारा 354 क, 506, 509 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया है। आरोपी बंगाली डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाई थी। 





    थाने पर हमारे समाज जन पीड़ित महिला के साथ आए थे। पुलिस प्रशासन की ओर से त्रुटि हुई है। मीडिया के द्वारा जब पूछा गया कि किन पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना किया गया नाम जानते हो तो..पुलिस अधिकारियों के नाम नहीं जानते लेकिन प्रशासन जो है अपना लचीलापन रखता है जिस कारण हमारे लोग आक्रोशित रहते हैं। अगर इस तरह का माहौल रहा तो कहीं ऐसा नहीं हो हमारे बचाव के लिए हमारे हत्या रखना पड़े। पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है। हमको न्याय नहीं मिला तो अभी हमने डॉक्टर को घेरा था डॉक्टर के साथ तोड़फोड़ करी थी। शायद हो सकता है कि हम इस तरह का रवैया थाने पर भी अपना सकते हैं।

- मोहन पटेल, जिला अध्यक्ष, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी देवास


    डॉक्टर द्वारा की गई घटना को लेकर पीड़ित महिला व उनके परिजन थाने पर रिपोर्ट कराने नहीं आए थे सीधे डॉक्टर के यहां गए थे। रहवासियों की सूचना पर मैं पुलिस बल के साथ पहुंचा था आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर पीड़ित महिला के अनुसार प्रकरण दर्ज किया गया है।

- शिवमूरत यादव, थाना प्रभारी पुलिस थाना कन्नौद

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?