Ghaziabad की चोर गैंग! दिल्ली से पकड़ाया कालानी बाग Dewas में दिनदहाडे चोरी करने वाला चोर, Police को मिली सफलता लेकिन फिर भी बाकी फरार ....




  • कालानी बाग में दिनदहाड़े हुई चोरी का एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में, तीन फरार
  • अंतर्राज्यीय गैंग के लोग फर्जी आईडी व फर्जी कार नंबर से दे रहे थे वारदात को अंजाम      

राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। पुलिस को दिनदहाड़े कालानी बाग में हुई चोरी करने वाले चोरों में से एक को पकड़ने में सफलता मिली है हालांकि उक्त चोरी में बाकी चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान ने उक्त मामले का खुलासा प्रेस वार्ता में किया। चोर चोरी के लिए बाहर से आकर सूने घरों की रैकी करते थे उसके बाद ताला लगा देख चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोर चोरी करने के लिए चार पहिया वाहन का प्रयोग करते थे और पकड़ में न आये इसलिए वाहन की नंबर प्लेट के नंबर भी बदल देते थे। 



बताते चलें पिछले दिनों शहर के कालानी बाग में दिनदहाड़े घर में चोरी हो गई थी। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और चोरों की गैंग का एक साथी के हत्थे चढ़ गया। कालानी बाग में हुई चोरी के 01 आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  कालानी बाग में अभय शर्मा के घर में दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना के आरोपी मोहम्मद शाकीब पिता हाजी सरफराज उम्र 28 साल निवासी 159 वेसट इस्लामाबाद , हाजी चैक मेरठ हाल मुकाम काठपुलिया के पास दासना गाजियाबाद को दिल्ली, मेरठ से गिरफ्तार किया है । मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि चोरों की अंतर्राज्यीय गैंग है जिसमें चार आरोपी है, इसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होनें बताया कि यह गैंग सूने मकानों की रैकी कर वारदात को अंजाम देती है। उन्होनें बताया कि उक्त गैंग गाजियाबाद व आसपास की है जो आई 10 कार से यहां आए थे, इनके पास कार का फर्जी नंबर था, जिससे कार की पहचान नहीं हो पा रही थी, वहीं यह लोग फर्जी आईडी से देवास स्थित होटलों में रूके हुए थे। इसी में एक युवक पकड़ाया है जो राहुल नाम की फर्जी आधार आईडी होटल में देकर रूका हुआ था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

Live Press Conference - 




बहरहाल शहर में लगातार हो रही चोरियों के बीच पुलिस ने एक सफलता प्राप्त की है। लेकिन अलसुबह ही बिगबॉक्स शोरुम में हुई चोरी ने एक बार फिर पुलिस की नींद उड़ा दी है। देखना होगा कि इस चोरी के पर्दाफाश में पुलिस को कितना समय लगेगा। 

उक्त मामले में निरीक्षक उमराव सिंह , उनि पवन यादव , उनि हर्ष चौधरी , उनि राहुल पाटीदार , प्रआर मनोज पटेल , प्रआर रवि गरोडा , आर सुनिल देथलिया , पवन पटेल , अंशु , रणवीर सिंह , शिवप्रताप सिंह सेंगर ( सायबर सेल ) का सराहनीय योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?