प्रेस क्लब निर्वाचन में आदर्श राष्ट्रवादी पैनल विजयी, बागलीकर बने अध्यक्ष .... Press Club Election



देवास। रविवार को प्रेस क्लब देवास के चुनाव स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर भवन में संपन्न हुए। निर्वाचन के लिए अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल, वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना वारसी ने चुनाव अधिकारी तथा सहायक के रूप में अभिभाषक जीवनसिंह कराड़ा ने भूमिका निभाई। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें प्रेस क्लब के पूर्व सचिव स्व. हिमांशु राठौड़ बाबा की पुण्यतिथि पर सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें आदर्श राष्ट्रवादी पैनल ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष सहित दो कार्यकारिणी सदस्य मैदान में उतारे। वहीं अध्यक्ष पद के लिए दो दो स्वतंत्र उम्मीदवार व उपाध्यक्ष पद के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार मैदान में रहे। नाम वापसी के बाद प्रेस क्लब के निर्वाचन में सचिव चेतन राठौड़, संयुक्त सचिव शैलेंद्र अड़ावदिया, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी व कार्यकारिणी सदस्य कमल अहिरवार, खुमानसिंह बैस निर्विरोध निर्वाचित हुए। इन पांचों पदों पर अन्य कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं था। मुख्य मुकाबला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए था। मतदान प्रक्रिया में कुल 53 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी अतुल बागलीकर, चेतन नाथ योगी एवं सौरभ सचान मैदान में थे। जिसमें से बागलीकर को 35, योगी को 11 व सचान को 7 मत प्राप्त हुए, इस तरह अतुल बागलीकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला शेखर कौशल व राजेंद्र चौरसिया के बीच था, जिसमें कौशल को 37 व चौरसिया को 16 मत प्राप्त हुए। इस तरह शेखर कौशल उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?