मंत्रीजी का Tongue of Slip .... मांधाता के एक भी पोलिंग से भाजपा को न जिताने का एलान बाद में दी सफाई कांग्रेस खुश न हो ....


क्यों बन्द है व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पढ़ें - सिर्फ http://www.bharatsagar.page/2021/10/fb-1.html Bharat Sagar News

शाहरुख मंसूरी, मूंदी, खंडवा

खंडवा के बीड़ सेक्टर के पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं बूथ प्रभारी पालक संयोजक पन्ना प्रमुख सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ की बैठक के बाद मंत्रीजी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे मांधाता के एक भी पोलिंग से भाजपा को न जिताने को लेकर बोलते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि लोकसभा उपचुनाव को लेकर मांधाता के प्रभारी एवं केबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह बीड़ सेक्टर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पंहुचे थे लेकिन बैठके के बाद मंत्रीजी की जुबान एक वीडियों में फिसल गई। देखिए क्या कह दिया मंत्रीजी ने ..... 

हालांकि बाद में मंत्री जी का एक ओर वीडियो सामने आया जिसमें मंत्रीजी अपनी टंग ऑफ स्लीप की सफाई देते नजर आ रहें हैं। बहरहाल जुबान फिसलने की सफाई तो मंत्रीजी ने दी है लेकिन नेताजी जरा संभलकर ...... कहीं जुबान फिसलने के चक्कर में सीट न फिसल जाए ....


कांग्रेसी खुश न हो, मांधाता में ऐतिहासिक मतों से जीतेगी भाजपा- शाह - 

वनमंत्री एवं मांधाता विस प्रभारी कुँवर विजय शाह ने कहा खण्डवा। लोकसभा उपचुनाव में खण्डवा से भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है। मांधाता के 264 बूथों में सभी जगह से भाजपा ऐतिहासिक मतों से विजयश्री प्राप्त करेगी। ये बात वनमंत्री एवं लोकसभा चुनाव में मांधाता के प्रभारी कुँवर विजय शाह ने ओम्कारेश्वर में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही। 

वनमंत्री शाह ने कहा कि, कांग्रेसी खुश न हो उनके कहने से भाजपा हारने वाली नहीं है। शाह ने दावा किया कि मांधाता विधानसभा के एक भी बूथ से कांग्रेस जीतने वाली नहीं है। सभी पर भाजपा की जीत तय है। इसके लिए वे शर्त लगाने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी संगठन ने उन्हें मांधाता विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। महीनेभर वे रात- दिन एक करके पूरे समर्पण भाव से भाजपा को जिताएंगे। 



    वायरल वीडियो पर वनमंत्री शाह की सफाई मांधाता क्षेत्र में व्हाट्सएप ग्रुप्स में वायरल एक तथाकथित वीडियो पर वनमंत्री शाह ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि, वे अपने ससुर बागली के राजा कुँवर छतरसिंह जी के अस्थि विसर्जन के लिए ओम्कारेश्वर आए थे, इसी दौरान रास्ते में उन्होंने बीड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। यहाँ उन्होंने एक- एक भाजपा कार्यकर्ता से आह्वान किया है कि भाजपा को लोकसभा उपचुनाव में जीतने के लिए तन, मन और धन से जुट जाएं। मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि हमनें कार्यकर्ताओं को बुलाकर कहा है कि एक भी पोलिंग बूथ से भाजपा न हारे। चूंकि, उन्हें निर्धारित समय 12.30 बजे तक ओम्कारेश्वर पहुंचना था जल्दबाजी में जुबान फिसलने की वजह से मुँह से निकल गया कि एक भी बूथ से भाजपा न जीते। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम सब मिलकर भाजपा को जिताने के लिए रात- दिन एक कर रहे हैं। भाजपा का एक- एक कार्यकर्ता हर बूथ से भाजपा को जिताने के लिए प्रयासरत है, और हम मांधाता से भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे। कांग्रेसी बात का बतंगड़ बना रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?