Video : रेत व्यापारी पंहुचे चाबी देने उससे पहले ही पंहुच गई #पुलिस, वाहन सौंपने का आंदोलन टला ..| Sand Asso



  • रेती मंडी युनियन को प्रशासन ने दिया मांगो के निराकरण का आश्वासन
  • गांधी जयंती पर अपने वाहनों एवं उनकी चाबियां प्रशासन को सौंपने जा रहे थे

देवास। रेत व्यापारी एसोसिएशन अपनी विभिन्न मांगो को लेकर पिछले दिनों से हड़ताल पर है। मांगे नहीं माने जाने पर एसोसिएशन ने गांधी जयंती के अवसर पर प्रशासन के विरोध में गांधीवादी तरीका अपनाने का संकल्प लिया। बता दें इस अवसर रेत व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष विजय गेहलोत के नेतृत्व में व्यापारी अपने वाहन प्रशासन को सौंपने जा रहे थे। लेकिन इससे पहले ही मौके पर देवास पुलिस तथा प्रशासन सहित अमला पंहुच गया। आखिर हड़ताल के इस हिस्से को मौके पर ही समाप्त करने का निराकरण हुआ हालांकि मौके पर पंहुचे एसडीएम ने इस संबंध में सोमवार को एक बैठक कलेक्टर से करने का बोल निराकरण करवाया है। 

इधर रेत व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गेहलोत ने हड़ताल समाप्ति को लेकर नकारा कर दिया है लेकिन गांधी जयंती पर गांधीवादी तरीके से होने वाले आंदोलन की समाप्ति को जरुर सही बताया है। 

देखना होगा कि विभिन्न मांगों को लेकर जारी हड़ताल का निराकरण आखिर कहां जाकर समाप्त होता है या फिर जारी हड़ताल से आमजन को होने वाले नुकसान का दौर जारी रहेगा .... ?

प्रदेश में खनिज परिवहन को लेकर स्पष्ट नीति बनाने की मांग पर शहर के रेत परिवहन व्यापारी पिछले दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे है। इस सम्बन्ध में विगत 29 सितम्बर को रेत परिवहन व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन भी सौंपा गया था। 

हड़ताल के दौरान शनिवार, गांधी जयंती के दिन रेती मंडी यूनियन द्वारा  सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी वाहन मालिक दोपहर 2 बजे गोल्डन नाश्ता पाईंट से भोपाल चौराहा होते हुए पुलिस लाईन तक मार्च करते हुए अपने-अपने डम्पर, ट्रक आदि  व उनकी चाबियां प्रशासन  को सौंप देंगे। यह पूरी प्रक्रिया अहिंसात्मक, गांधीवादी तरीके से पूर्ण की जायेगी। इस निर्णय के पश्चात काफी सँख्या में डम्पर की लाइन गोल्डन नाश्ता पॉइंट से लग गई, प्रशासन की और से एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएसपी विवेक सिंह,नाहर दरवाजा टी.आई एवं बीएनपी थाना टी आई अपने दल बल के साथ  रेती मंडी यूनियन के अध्यक्ष विजय गेहलोत व अन्य सदस्यों से गोल्डन नाश्ता पॉइंट पर चर्चा हेतु पहुंचे, विचार विमर्श के पश्चात प्रशासन के अधिकारियों ने यूनियन की माँगो पर जिला स्तर पर निराकरण करने का आश्वासन दिया है व सोमवार को यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को जिलाधीश, मुख्य खनिज अधिकारी, एसडीएम आदि से मिलने हेतु बुलाया गया है। रेत मंडी यूनियन के अध्यक्ष विजय गहलोत द्वारा बताया गया कि जब हमारी प्रमुख मांगों का निराकरण नही हो जाता, शांतिपूर्ण, गांधीवादी तरीके से हमारी हड़ताल जारी रहेगी। 

रेत मंडी यूनियन की प्रमुख मांगे

रेत मंडी यूनियन की प्रमुख मांग है कि सभी रेती परिवहन के वाहन अंडर लोड़ चलाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा खनिज विभाग, रेत खदान ठेकेदार आदि को निर्देश दिए जाये। सभी अवैध (बिना रॉयल्टी)चलने वाले वाहन को रोक कर कड़ी कार्यवाही की जाये। भौरासा टोल पर व चापड़ा में लगे खनिज जांच नाको का स्थान परिवर्तन कर रेत खदान ठेकेदार व खनिज विभाग को सभी रेत परिवहन के वाहनों को अंडर लोड  करने हेतु निर्देश दिया जाये। इस अवसर पर रेती मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गहलोत, सचिव तूफान सिंह दरबार, संजीव खंडेलवाल, सिकंदर भाई, भारत सिंह, रितेश राठौर, तौफीक पटेल, शाहबाज भाई, गब्बू भाई राष्ट्रीय, मुकेश राय, अरुण पांडेय, वाशिद भाई, हुकुम सिंह दरबार, अरबाज भाई, सद्दाम भाई आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?