कबाड़ की चीजों से क्या बना दिया कलाकारों ने जो देखने उमड़ रहे है लोग, आप भी जरुर देखें .....

आजादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वेस्ट इंटरप्रेन्योर्स का हुआ सम्मान



देवास। आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के उपलक्ष्य मे स्थानीय मल्हार स्मृति ऑडिटोरियम मे देवास के कलाकारो को उनके कला कौशल का प्रदर्शन करने हेतु आमंत्रित किया गया। देवास के सभी आयु के जिसमे बाल कलाकारो के अतिरिक्त नव युवा एवं सीनियर सिटीजन के तौर पर सम्मान प्राप्त कलाकारो ने भी अपने वर्षो की कला साधना को प्रदर्शनी मे रखा। जिसे उपस्थित लोगो ने बहुत सराहा। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण वेस्ट मटेरियल (कबाड आदि) से बनाई गई कलाकृतियां थी, जिसे देखकर कला प्रेमियो ने आश्चर्य एवं प्रसन्नता व्यक्ति की। विशेष अतिथी के रूप मे कलागुरू एवं साहित्यकार शिक्षा क्षेत्र मे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित राजकुमार चंदन, वरिष्ठ चित्रकार रमेश आनंद, वरिष्ठ काष्टकला शिल्पी दिलीप राठौर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने वेस्ट मटेरियल से विभिन्न आकर्षक एवं दर्शनीय  कलाकृतियां एवं अनेक उपयोगी साधन बनाये जाने को लेकर किये जा रहे निगम के प्रयासो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य रूप से देवास के सबसे वरिष्ठ कलाकार चित्रकार, मूर्तिकार काष्ठकार हुसैन शेख अत्यंत वृद्ध होने के बाद भी बाल एवं युवा कालाकारो के उत्साह वर्धन के लिये उपस्थित रहे। राष्ट्रीय छायाकार कैलाश सोनी भी मंचासिन थे। 



    अतिथीयो का स्वागत निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर अपशिष्ट उद्मियो का सम्मान किया गया। सुखा कचरा प्रबंधन के लिये अजीत कवचाले की संस्था को  गीला कचरा प्रबंधन के लिये, शेलेष पालीवाल बुक बैंका संचालन करने पर, ज्योति देशमुख झोला बैंक संचालक लक्ष्मी टेलर को मंच से सम्मानित किया गया। बाल कलाकार कक्षा पहली के अनुभव कुमार एवं हर्षाली कौशिक को विशेष रूप से मंच पर बुलाकर प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। वेस्ट मटेरियल से अपनी कल्पना शक्ति को उपयोग कर फिजियो थेरेपी उपकरण मकानो के मॉडल, वैज्ञानिक उपकरण तथा सुन्दर मूर्तियां एवं सजावट की वस्तुयें बनाकर कलाकारो ने अपनी क्रियेटिविटी का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। जिसके चलते चयनकर्ताओ ने पूर्ण विचार विमर्श के बाद कलाकारो को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया। 




प्रदर्शनी 2 अक्टुबर को सांय 6 बजे तक रहेगी एवं इसी दौरान आयेजित स्वच्छता सम्मान समारोह के साथ ही प्रदर्शनी का समापन होगा एवं पुरस्कार वितरण किया जावेगा। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया तथा आभार सौरभ त्रिपाठी ने माना। आयोजित कलाकृति प्रदर्शनी 2 अक्टुबर को सांय 6 बजे तक सभी बच्चो एवं नागरिको के लिये देखे जाने हेतु रहेगी।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?